टैगोर स्कूल सिवनीमालवा में बेटियों के नाम से किया गया पौधारोपण

नर्मदापुरम।   नवांकुर संस्था लक्ष्मी समाज कल्याण समिति सिवनी मालवा सेक्टर क्रमांक 05 बासनीयां कलां द्वारा टैगोर स्कूल सिवनी मालवा में 9 जुलाई को बेटियों के नाम से पौधारोपण किया गया।

            इस अवसर पर आंवला, चीकू, जाम, अशोक, नींबू का पौधारोपण किया गया।  पौधारोपण में टैगोर स्कूल प्राचार्य श्रीमती दीपाली अवस्थी , सिवनी मालवा ब्लॉक समन्वयक  हरिदास दायमा, लक्ष्मी समाज कल्याण संस्था अध्यक्ष श्रीमती सुगना लौवंशी, राजेश सराठे, संध्या राठौर, बीएसडब्ल्यू छात्रा काजल और सभी छात्र – छात्राएं उपस्थित रहे।

About The Author