आयुष विभाग कर रहा है औषधियों का घर-घर वितरण

नर्मदापुरम।  राष्ट्रीय आयुष मिशन योजना के अन्तर्गत लोक स्वास्थ्य सेवा प्रदाय गतिविधी अन्तर्गत संचालनालय आयुष भोपाल के आदेश अनुसार प्रभारी जिला आयुष अधिकारी नर्मदापुरम डाक्टर विमला गढ़वाल के निर्देशन में आयुष आपके द्वार योजना के अंतर्गत सभी आयुष संस्थाओं द्वारा घर घर जाकर वर्षा ऋतु संबंधी स्वास्थ्य दिशा निर्देश आयाम रोगानुसार आयुष औषधि वितरण कार्य किया जा रहा है।

About The Author