जनपद पंचायत नर्मदापुरम में थर्ड जेंडर एवं दिव्यांग मतदाताओं के मतदाता पर परिचर्चा

नर्मदापुरम ।   जनपद पंचायत नर्मदापुरम  में मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत दिव्यांगजनों और थर्ड जेंडर मतदाताओं को जागरूक करने हेतु परिचर्चा की गई। परिचर्चा में  जनपद पंचायत सीईओ हेमंत सूत्रकार ने  अधिकारी, कर्मचारी एवं नागरिकों को जागरूक करने तथा मतदान दिवस पर दिव्यांगजनों एवं थर्ड जेंडर मतदाताओं हेतु आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराने के लिए परस्पर चर्चा की। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नर्मदापुरम हेमंत सूत्रकार, सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारी सोनम बैस ,खंड स्तरीय स्वीप नोडल अधिकारी श्रीमती नीलू राय, रामकुमार गौर  लेबर इंस्पेक्टर सरिता साहू, सहायक लेखा अधिकारी महेश दुबे, सहायक लेखाधिकारी मनरेगा शीला सिरमाची , मुकेश शुक्ला, श्वेता राव,बैजन्‍ती चौरे, पंचायत सचिव ओमप्रकाश सोनिया, गणेश मेहरा, रामप्रकाश गौर ग्रामीण राहुल गौर, ओमप्रकाश गौर  सहित अन्य अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे ।

About The Author