संभागायुक्त ने नर्मदापुरम के तहसील कार्यालय में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम की प्रगति देखी

नर्मदापुरम। नर्मदापुरम संभागायुक्त के.जी. तिवारी ने शुक्रवार को नर्मदा पुरम के तहसील की निर्वाचन शाखा में पहुंचकर मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, संशोधित करने एवं नाम काटने के लिए तहसील क्षेत्र से आए हुए फॉर्म 6, 7 एवं 8 की प्रगति की जानकारी ली। संभागायुक्त ने निर्देश दिए की मतदाता सूची में नाम जुड़वाने संशोधित करने एवं नाम कटवाने के लिए बीएलओ के माध्यम से ऑनलाइन प्राप्त आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही की जाए। कोई भी आवेदन अनावश्यक रूप से लंबित न रखा जाए। यदि सभी आवेदनों में संलग्न दस्तावेज के आधार पर मतदाता के नाम सूची में जोड़ने संशोधित करने एवं सूची से नाम हटाने की कार्रवाई की जानी है तो की जाए।

      संभागायुक्त ने कहां की यदि किसी आवेदन में नॉमिनल त्रुटि है तो अनुविभागीय राजस्व अधिकारी अपने बीएलओ को बुलाकर उस त्रुटि का समाधान करें। उन्होंने कहा कि किसी फॉर्म में नाम पता स्थानांतरण या नाम जोड़ना या हटाने की कार्रवाई की जानी है तो पर्याप्त दस्तावेज के आधार पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। प्रोग्रामर जितेंद्र ने ऑनलाइन आए हुए बीएलओ से प्राप्त फार्म 6, 7, 8 की प्रगति से संभागायुक्त को अवगत कराया।

      इस दौरान कलेक्टर सोनिया मीना, अपर कलेक्टर डीके सिंह, उपायुक्त राजस्व श्री गणेश जायसवाल, एसडीएम श्रीमती नीता कोरी, सिटी मजिस्ट्रेट एवं नजूल अधिकारी बृजेंद्र रावत,  तहसीलदार दिव्यांशु नामदेव, नायब तहसीलदार श्रीमती सृष्टि डेहरिया, नेशनल लेवल मास्टर ट्रेनर पंकज दुबे, सुपरवाइजर श्री कैलाश दुबे सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

About The Author