नमामि देवी नर्मदे की संभागीय बैठक संपन्न

आगामी कार्यक्रमों को लेकर बनी रूपरेखा

नर्मदापुरम।  भारतीय जनता पार्टी नमामि देवी नर्मदे विभाग की आज संभागीय बैठक संपन्न हुई। जिसमें आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा बनी  जल संरक्षण को लेकर संकल्प लिया गया। इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश संयोजक श्री कमल राजपाल का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। नमामि देवी नर्मदे प्रकल्प की जिला संयोजिका श्रीमती वंदना दुबे ने बताया कि बैठक में विशिष्ट अतिथि के रूप में संभागीय कार्यालय मंत्री श्री हंस राय, जिला कार्यालय मंत्री श्री प्रशांत दीक्षित, प्रमोद शर्मा, सुभाष पलिया, अभिषेक दुबे, नितिन चौरे, चंचल राजपूत, राधा रैकवार, सचिन तोमर, मुकेश मीणा, उमेश मीणा, राकेश दायमा आदि मंडल के संयोजक उपस्थित थे। 

About The Author