नर्मदापुरम सहित अन्य समस्त बाढ़ संभावित क्षेत्रों में बचाव कार्य की व्यवस्थाएं पुख्ता रखी जाए

उपायुक्त ने बाढ़ आपदा से निपटने के लिए की गई मॉकड्रिल का किया निरीक्षण

नर्मदापुरम। बुधवार को संभागायुक्त नर्मदापुरम संभाग डॉ पवन कुमार शर्मा के निर्देशानुसार उपायुक्त (राज.) गणेश जायसवाल द्वारा सेठानी घाट पर बाढ़ आपदा के संबंध में होमगार्ड द्वारा आयोजित की गई मॉक ड्रिल का निरीक्षण किया गया। उपायुक्त ने मॉकड्रिल के दौरान बाढ़ आपदा से निपटने के लिए उपयोग में आने वाले डाइवर्स सूट का निरीक्षण किया। उन्होंने डीप डाइवर्स कम्युनिकेशन सेट द्वारा पानी के 10 मीटर अंदर तक मौजूद प्रशिक्षित गोताखोर से बात की एवं कम्युनिकेशन सेट के संचालन की भी जानकारी ली।

      उन्होंने बताया की गत दिवस संभागायुक्त नर्मदापुरम संभाग डॉ पवन कुमार शर्मा द्वारा दिए गए निर्देशों के परिपालन में जिला होमगार्ड द्वारा उक्त मॉकड्रिल का आयोजन किया गया जिससे की आपदा के समय उपलब्‍ध संसाधनों की स्थिति तथा बाढ़ के समय बचाव कार्यों में किसी भी प्रकार की रुकावट न उत्पन्न हो यह सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने नदी मार्ग के द्वारा अन्य घाटों का भी निरीक्षण किया एवं घाटों पर बाढ़ आपदा के समय सांकेतिक बोर्ड, होमगार्ड के जवानों की तैनाती आदि के संबध में निरीक्षण के दौरान उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया।

मॉक ड्रिल के दौरान संभागीय कमांडेंट होमगार्ड द्वारा बताया गया कि जिले में 6 गोताखोर कोलकाता एवं पुणे से डीप डाइविंग का प्रशिक्षण प्राप्त करके आए हैं इसी के साथ अन्य गोताखोरों को भी आपदा प्रबंधन के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिला मुख्यालय पर अभी तीन डीप डायवर्स सेट उपलब्ध है जिसमें की दो कम्युनिकेशन सेट हैं एवं एक नॉर्मल सेट उपलब्ध है।

      उपायुक्त द्वारा जिला कमांडेंट कार्यालय का भी निरीक्षण किया गया एवं जिला होमगॉर्ड मुख्यालय पर उपलब्ध बाढ़ एवं अन्य आपदाओं से निपटने के लिए उपयोग किए जाने वाले उपकरणों का भी निरीक्षण किया एवं उनके संचालन की विधि की भी जानकारी ली। उपायुक्त श्री जायसवाल ने होमगार्ड के ट्रेंड स्टाफ द्वारा उपकरणों का संचालन करवा कर उनके न्यूनतम प्रतिक्रिया समय की भी जानकारी ली साथ ही साथ आपदा के समय बचाव कार्यों के दौरान रस्सियों में लगाई जाने वाली विभिन्न नॉट के संबंध में भी जानकारी ली। उन्होंने राहत एवं बचाव कार्य के दौरान उपयोग किए जाने वाले अन्य उपकरणों का बारीकी से निरीक्षण किया एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सभी उपकरण रेडी टू यूज कंडीशन में रखे जाएं ताकि आवश्यकता पड़ने पर उपकरणों का उपयोग समय पर किया जा सके। उपायुक्त द्वारा होमगार्ड मुख्यालय पर उपलब्ध मोटर बोट, लाइफ जैकेट, फ्लड लाइट्स, इमरजेंसी लाइट्स, रोप लॉन्चर्स, रेस्क्यू व्हीकल्स आदि की उपलब्धता की भी जानकारी ली।

      जिला कमांडेंट होमगार्ड श्री जैन द्वारा बताया गया कि जिले में बाढ़ एवं अन्य आपदा से निपटने के लिए जिले में पर्याप्त मात्रा में संसाधन उपलब्ध है एवं कुछ संसाधनों को क्रय भी किया जा रहा है जिससे राहत एवं बचाव कार्य को और भी मजबूती प्रदान की जा सके। निरीक्षण के दौरान संभागीय कमांडेंट होमगार्ड, एसडीएम नर्मदपुरम नीता कोरी, जिला कमांडेंट होमगार्ड श्री जैन सहित एसडीआरएफ टीम के सदस्‍य आदि उपस्थित रहे।

About The Author