अपने जीवन में एक पौधा जरूर लगाएं और उसकी बच्चों के तरह देखभाल करें- जिला न्यायाधीश एवं सचिव श्रीमती शशि सिंह

वृक्षारोपण कार्यक्रम एवं विधिक साक्षरता शिविर हुआ आयोजित

नर्मदापुरम।  अपने जीवन में एक पौधा जरूर लगायें और उसकी बच्चों के तरह देखभाल करें उक्ताशय का अनुरोध जिला न्यायाधीश / सचिव श्रीमती शशि सिंह ने संयुक्‍त अनुसूचित जनजाति बालिका छात्रावास में आयोजित वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम एवं विधिक साक्षरता शिविर में व्यक्त किए।

      उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा दिये गये निर्देशों के पालन में वृहद वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम एवं नालसा की आदिवासियों के अधिकारों का संरक्षण और प्रवर्तन के लिए विधिक सेवाएं योजना 2015 एवं मध्यस्थता के महत्व एवं जाम विषय पर गत दिन नवीन जेल के पीछे स्थित संयुक्त अनुसूचित जनजाति बालिका छात्रावास में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।

      उक्त शिविर में उपस्थित जिला न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नर्मदापुरम श्रीमती शशि सिंह द्वारा शिविर में उपस्थित बालिकाओं एवं स्टाफ को नालसा की आदिवासियों के अधिकारों का संरक्षण और प्रवर्तन के लिए विधिक सेवाएं योजना 2015  मध्यस्थता के लाभ एवं महत्व के विषय में आवश्यक जानकारी प्रदान की गई।

      श्रीमती शशि सिंह ने पर्यावरण के संरक्षण के लिए अधिक से अधिक संख्या में पौधारोण करने एवं उनकी देखभाल करने हेतु अनुरोध किया। साथ ही बालिकाओं को कहा कि आप अपने जीवन में कम से कम एक पौधा जरूर लगाएं और उनकी बच्चों की तरह देखभाल करें।

      शिविर में उपस्थित न्यायाधीश श्रीमती प्रियंका रतोनिया सिंह द्वारा शिविर में उपस्थित बालिकाओं को पॉक्सो एक्ट, मोटर व्हीकल एक्ट, मध्यस्थता के लाभ एवं बालिकाओं के अधिकारों की जानकारी प्रदान की गई। शिविर आयोजन पश्चात छात्रावास के प्रागंण में न्यायाधीश श्रीमती शशि सिंह, श्रीमती प्रिंयका रत्तोनिया सिंह, हॉस्टल की वार्डन श्रीमती सुमन केसरिया एवं उपस्थित स्टाफ एवं बालिकाओं द्वारा 50 फलदार पौधे, जिनमें आम, जाम, जामुन, कटहल, आंवला, ईमली आदि का रोपण किया गया।

About The Author