नर्मदापुरम। शक्ति अभिनंदन अभियान के अंतर्गत जिला कार्यक्रम अधिकारी ललित डेहरिया और नोडल अधिकारी व्ही पी गौर के मार्गदर्शन में आज महिला बुजुर्गों सम्मान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर वन स्टॉप सेंटर नर्मदापुरम द्वारा आसरा वृद्धाश्रम, बांद्राभान में बुजुर्ग महिलाओं और पुरुषों का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में बुजुर्गों के प्रति सम्मान और संवेदनशीलता बढ़ाना था। इस कार्यक्रम में स्थानीय समाज के विभिन्न प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया और बुजुर्गों की समस्याओं एवं उनके योगदान पर विचार साझा किए।
इस सम्मान समारोह में बुजुर्गों को शाल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। आयोजन के दौरान बुजुर्गों ने अपने अनुभव साझा किए और युवाओं को जीवन के महत्वपूर्ण सबक दिए।
इस पहल ने बुजुर्गों के प्रति समाज की सोच में बदलाव लाने और उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है।