शासकीय कन्या महाविद्यालय में 1 से 3 जुलाई तक नवप्रवेशित छात्राओं के लिए दीक्षारंभ समारोह

नर्मदापुरम।मध्य प्रदेश शासन के आदेशानुसार इस वर्ष से नवप्रवेशित विद्यार्थियों के लिए दीक्षारंभ समारोह मनाया जा रहा है, जो कि 1 से 3 जुलाई तक आयोजित किया जाएगा । इसी अनुक्रम में शासकीय कन्या महाविद्यालय में 1 से 3 जुलाई तक नवप्रवेशित छात्राओं के लिए दीक्षारंभ समारोह आयोजित किया जा रहा है। शासकीय कन्या महाविद्यालय सिवनी मालवा में माँ सरस्वती की पूजा कर कार्यक्रम का शुभराम्भ किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. उमेश कुमार धुर्वे ने अपने स्वागत उद्बोधन में महाविद्यालय का परिचय तथा उद्देश्य के बारे मे बताया। उन्होंने दीक्षारम्भ समारोह का उद्देश्य से परिचित कराते हुए बताया  कि  कॉलेज में आने वाले नए विद्यार्थियों को नए परिवेश में सहज महसूस कराना है, उनमें संस्थान की विशिष्ट प्रकृति और संस्कृति को सिखाना, अन्य छात्रों और संकायों के सदस्यों के साथ जोड़ने के लिए प्रेरित करना आदि है। कार्यक्रम प्रभारी डॉ. बाऊ पटेल द्वारा सभी नवान्तुक छात्राओं का स्वागत किया गया तथा  सभी प्राध्यापकों से परिचय कराया। महाविद्यालय प्राचार्य द्वारा छात्राओं का स्वागत तथा आई कार्ड का वितरण किया गया । कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक उपस्थित रहे।

About The Author