कार्यक्रम के बाद सदस्यों ने चलाया स्वच्छता अभियान
नर्मदापुरम। स्वच्छता के जनक एवं महान समाज सुधारक रजक समाज के आराध्य संत श्री गाड़गे बाबा के महानिर्वाण दिवस ( पुण्यतिथि ) के अवसर पर बुधवार को रजक समाज द्वारा सर्किट हाउस स्थित परमहंस घाट पर कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें याद किया गया। इस दौरान गाड़गे बाबा के चित्र पर माल्यार्पण कर महाआरती की गई। इस दौरान प्रसादी का वितरण किया गया। इस दौरान परमहंस घाट पर मंदिरों के आसपास स्वच्छता अभियान भी चलाया गया। इस अवसर पर रजक समाज नगर अध्यक्ष मनीष परदेशी ने कहा कि संत गाड़गे बाबा ने अपनी पूरी उम्र शिक्षा, स्वच्छता एवं सामाजिक समरसता का ज्ञान समाज सहित देश भर में दिया था। देश में स्वच्छता की अलख सबसे पहले संत गाडगे बाबा ने ही जगाई थी। आज समाज सहित देश उनके पदचिन्हों पर चल रहा है। जिलाध्यक्ष महेश बाथरे ने बताया कि संतगाड़गे हमेशा कहते थे कि शिक्षा के लिए हो सके तो खाने के बर्तन बेच दो, टूटे-फूटे घर में रहकर गुजारा कर लो, लेकिन शिक्षा में व्यवधान मत आने दो। इस अवसर पर रजक समाज के वीरेंद्र तिलोटिया , रामगोपाल मालवीय , अमित मालवीय , शंकर परदेशी , कैलाश कन्नौजिया सहित अन्य सामाजिक सदस्य उपस्थित रहे।