नर्मदापुरम। विधानसभा निर्वाचन के लिये शुक्रवार को सुबह 7 बजे से मतदान प्रारम्भ हुआ। शाम 5 बजे तक जिले में 76.46 प्रतिशत मतदान हो चुका था, जिसमें शाम 5:00 बजे तक चारों विधानसभा में 76.21 प्रतिशत हुआ मतदान। जिसमें सिवनीमालवा में 72, होशंगाबाद में 71, सोहागपुर में 82 एवं पिपरिया में 80 प्रतिशत मतदान हुआ।
धीरे-धीरे बढ़ी मतदान की रफ्तार
पहले दो घंटे में हुआ 6.80 प्रतिशत मतदान
पहले दो घंटे में अर्थात प्रातः 9 बजे तक जिले में 6.80 प्रतिशत मतदान हो चुका था, सिवनीमालवा में 4.52, होशंगाबाद में 2.09, सोहागपुर में 14 एवं पिपरिया में 6.80 प्रतिशत मतदान हुआ।
प्रातः 11 बजे तक हो चुका था 31.10 प्रतिशत मतदान
जिले में प्रातः 11 बजे तक 31.10 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें सिवनीमालवा में 32.66 ,होशंगाबाद में 25.96 , सोहागपुर में 34.32 प्रतिशत एवं पिपरिया में 31.00 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया।
दोपहर 1 बजे तक हुआ 47.54 प्रतिशत मतदान
दोपहर 1 बजे तक जिले में 47.54 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें सिवनीमालवा में 45.19, होशंगाबाद में 40, सोहागपुर में 53 एवं पिपरिया में 51.54 प्रतिशत मतदान हुआ।
अपरान्ह 3 बजे तक हो चुका था 62.96 प्रतिशत मतदान
इसके बाद दोपहर 3 बजे तक जिले में 62.96 प्रतिशत मतदान हो चुका था, सिवनीमालवा में 63, होशंगाबाद में 57, सोहागपुर में 67 एवं पिपरिया में 64.4 प्रतिशत मतदान हुआ।