नर्मदापुरम। कलेक्टर सोनिया मीना ने बुधवार को जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित होशंगाबाद में बैंक के कार्य की समीक्षा की। कलेक्टर ने बैंक की वसूली, वित्तीय स्थिति, खाद वितरण, ऋण की वसूली, ऋण वितरण व अन्य संस्थाओं की देनदारी की गहन समीक्षा की।
कलेक्टर की समीक्षा के दौरान बैंक की समस्त 22 शाखाओ के शाखा प्रबंधक उपस्थित थे। कलेक्टर ने 30 जून 2024 तक 80 प्रतिशत ऋण वसूली का लक्ष्य रखा है। कलेक्टर द्वारा उक्त लक्ष्यों की पूर्ति के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। कलेक्टर ने बैठक में अकृषि ऋण वसूली के लिए राजस्व अधिकारियों से संपर्क कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर को आगामी राजस्व बैठक से कार्रवाई की परिणाममूलक समीक्षा किए जाने के संबंध में अवगत कराया गया। कलेक्टर द्वारा जिला प्रबंधक मार्कफेड को देनदारी राशियों का भुगतान हो जाने के पश्चात समितियों में खाद भंडारण करने के लिए निर्देशित किया गया। बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विनय प्रकाश सिंह को वसूली करने के लिए बचे हुए बड़े बकायादारो को सूचीबद्ध कर वसूली के लिए आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।