इटारसी । शहर के न्यास कॉलोनी क्षेत्र में पेट्रोल पंप के पास कंपोजिट शराब दुकान 1अप्रेल को खोली गई थी ,अभी दुकान खुले हुए दो-चार दिन भी नहीं हुए थे कि यहां के लोगों ने शराब दुकान खुलने का भारी विरोध किया और यहां के निवासी क्षेत्र के विधायक डॉ सीता शरण शर्मा के निवास पर पहुंचे और उनसे दुकान हटवाने की मांग की थी ,उनकी बात सुनते ही विधायक अपने साथियों के साथ शराब दुकान स्थल पर पहुंचे और उन्होंने अपने साथियों के साथ शराब दुकान के लिए लगा बोर्ड निकला दिया ओर वहीं से आबकारी अधिकारियों को फोन लगाकर स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि यह रहवासी क्षेत्र है, यहां शराब की दुकान नहीं खुलेगी। इसी क्षेत्र में पेट्रोल पंप के सामने एक शराब दुकान खुली थी जिसका की सोना सांवरी क्षेत्र की सरपंच सहित वहां की महिलाओं और निवासियों ने जमकर विरोध किया था ।आंदोलन काफी लंबा चला यहां तक की, महिलाएं और क्षेत्र के नागरिक शराब दुकान में आग लगाने पहुंच गए थे, उक्त समय वर्तमान विधायक डॉ सीता शरण शर्मा विधानसभा के अध्यक्ष भी थे, सूचना पाकर डॉक्टर शर्मा भी वहां पर पहुंच गए थे और दुकान हटाने का समर्थन किया, अंततः वह दुकान कुछ समय बाद वहां से हटा दी गई , इसके बाद लगभग 5 वर्षों तक इस क्षेत्र में दुकान नहीं खोली गई। इस वर्ष 1 अप्रैल से पेट्रोल पंप के बाजू में स्थित प्लांट पर, पुराने बस स्टैंड पर स्थित 28 नंबर वाली दुकान को स्थानांतरित कर खोला जा रहा था, बकायदा बाउंड्री बाल भी कर दी गई थी, दुकान के लिए शेड भी बना दिया गया था , शराब दुकान का बोर्ड भी लगा दिया गया था, इसके बाद शहर के नागरिकों के विरोध के चलते विधायक उस क्षेत्र में पहुंचे और अधिकारियों को दुकान हटाने के निर्देश दिए। हालांकि अब मामला जिला मुख्यालय में जिला आबकारी विभाग के पाले में चला गया है फिलहाल दुकान को स्थगित कर दिया गया है। अब बात करते हैं शहर के सबसे व्यस्ततम क्षेत्र सोनासॉवरी नाके के पास स्थित शराब दुकान की, यहां बरसों से शराब दुकान और आहता संचालित किया जा रहा था, पुर्व बर्ष से आहता हटाकर केवल शराब दुकान ही संचालित है। यह दुकान रेलवे स्टेशन से सोनासावरी जाने वाले मुख्य मार्ग पर स्थित है ।शराब दुकान से मात्र 50 गज की दूरी पर मां दुर्गा का मंदिर है, 50 कदम की ओर दूरी पर शहर का प्रसिद्ध काली मंदिर है ,50 कदम की दूरी पर एक हायर सेकेंडरी स्कूल है,
Related Posts
चुनाव मेरा नही है जनता का है, चुनाव में मैं केवल प्रतीक के रूप में हूं …निर्दलीय प्रत्याशी भगवती चौरे
इटारसी। आरएमएस कार्यालय के सामने निर्दलीय प्रत्याशी की आमसभा का आयोजन किया गया। आमसभा में निर्दलीय प्रत्याशी भगवती चौरे कहा…
नाम निर्देशन के प्रथम दिन एक अभ्यर्थी ने दाखिल किया नाम निर्देशन पत्र
नर्मदापुरम। लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 17 में नामांकन के प्रथम दिन गुरुवार 28 मार्च को भारतीय जनता…
नगर पालिका इटारसी को गरीब महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण में सराहनीय कार्य के लिए किया सम्मानित
शहर की स्वच्छता के लिए इटारसी को कब मिलेगा अवार्ड ? इटारसी। नगरपालिका परिषद इटारसी को गरीब महिलाओं के आर्थिक…