केंद्रीय गृह मंत्री एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से मिले सांसद दर्शन सिंह चौधरी

सहकारिता से संबंधित विषय पर की चर्चा

नर्मदापुरम। केंद्रीय गृह मंत्री एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से उनके दिल्ली स्थित ऑफिस में भेंट की। इस अवसर पर सहकारिता के विषय में विस्तृत चर्चा हुई। सहकारिता की जड़ें काफी गहरी हैं जो नीचे गांव तक फैली हुई है। किसानों की फसल उपार्जन, खाद-बीज का वितरण और ऋण देने के साथ सहकारिता एक ऐसा क्षेत्र है जिसका विस्तार ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार के बड़े अवसर ला सकता है और कृषि क्षेत्र के विकास को और अधिक गति दे सकता है। किसान सहकारिता के माध्यम से अपनी उपज की ग्रेडिंग कर ब्रांडिंग कर सकता है। सहकारिता में इस प्रकार की नवाचारों की महती आवश्यकता है।

About The Author