योग दिवस के अवसर पर केन्‍द्रीय जेल में 1 दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया

नर्मदापुरम। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून  के अवसर पर केन्द्रीय जेल नर्मदापुरम में एक दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर आयुष विभाग के सहयोग से आयोजित किया गया। केन्‍द्रीय जेल खण्ड-अ में योग प्रशिक्षक श्रीमती अंजलि गौर द्वारा महिला बंदियों एवं पुरूष बंदियों को पृथक पृथक से योगाभ्यास कराया गया एवं केन्‍द्रीय जेल खण्ड-ब में योग प्रशिक्षक सुश्री शिक्षा नागर द्वारा पुरुष बंदियों को योगाभ्यास कराया गया। उक्त योगाभ्‍यास शिविर के दौरान बंदियो को अनुलोम विलोम, प्राणयाम, सूर्य नमस्कार आदि का अभ्यास करा कर योग संबंधी बारिकियां समझाई गई। केन्द्रीय जेल नर्मदापुरम के दोनों खण्डों में परिरूद्ध बंदियों द्वारा प्रतिदिन योगाभ्यास किया जाता है। आयोजित शिविर के दौरान जेल अधीक्षक संतोष सोलंकी, उप अधीक्षक प्रहलाद सिंह बरकडे, सहायक अधीक्षक रितुराज सिंह दांगी, अष्टकोण अधिकारी हितेश बंडिया एवं जेल का स्टाफ एवं कर्मचारी उपस्थित रहे ।

About The Author