अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जनपद स्तरीय कार्यक्रम बांद्राभान के दिवस बसेरा में सम्पन्न हुआ

नर्मदापुरम।जनपद पंचायत नर्मदापुरम के तत्वावधान में क्षेत्र की सभी 49 ग्राम पंचायतों में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। सभी ग्राम पंचायतों में प्रशासनिक अमले के सांथ ग्रामीणों के द्वारा योग किया गया। जनपद स्तरीय कार्यक्रम बांद्राभान स्थित दिवस बसेरा में सीईओ हेमंत सूत्रकार के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम योग शिक्षक दीप्ति दुबे के मार्गदर्शन में हुआ। कार्यक्रम में गुफा आश्रम से राधा मुनी माताजी, संकुल प्राचार्य बी पी पठारिया, आशीष जैन, दीपा परसाई, सुनीता बुआडे़, ममता कामले, मीरा राजवंशी, लता लोणारे, रूप सिंह सोलंकी, अजय शर्मा, सीमा गौर, दीक्षा गौर, किरण मलैया, रेखा पचौरी, जनपद पंचायत से ब्लाक समन्वयक रामकुमार गौर, पंचायत समन्वय अधिकारी सीमा दुबे सचिव लालता मलैया, खेल शिक्षक श्याम बावरिया सहित बड़ी संख्या  में ग्रामीणों, शिक्षकों, छात्र-छात्राओं एवं ग्रामीण विकास विभाग के अमले की सहभागिता रही।

About The Author