नर्मदापुरम। कलेक्टर सोनिया मीना ने जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में जिले वासियों से कहा कि आगामी दिनों में सभी धर्म के पर्व एवं त्यौहार आने वाले हैं। सभी धर्म के लोग अपने पर्व एवं त्यौहार शांतिपूर्वक एवं सोहाद पूर्ण वातावरण में मनाएं। 16 जून को गंगा दशहरा, 17 जून को ईदुजजुहा एवं आगामी तिथियों में आनी वाली सोमवती अमावस्या, मोहर्रम , रक्षा बंधन , नागद्वारी मेला , अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस सभी पर्व त्यौहार शांतिपूर्ण एवं भाईचारे के साथ मनाया जाए ।
कलेक्टर ने बताया कि 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का कार्यक्रम जिले में आयोजित किया जाएगा । इस दिन सभी शैक्षणिक संस्थाओं , पर्यटन स्थल पचमढ़ी एवं धूपगढ़ , सभी विकास खंडो में योग के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे लेकिन इसके पूर्व फ्री योगा का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा , जिसमें 21 जून को आयोजित होने वाली योग दिवस की रिहर्सल की जाएगी ।
बैठक में शहर काजी अशफाक अली ने कहा की हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी नगर पालिका द्वारा पानी का कंटेनर जगह-जगह रखा जाए , इस दिन 2 घंटे अतिरिक्त पानी नलों से दिया जाए। जिन मस्जिदों में नमाज अता की जाएगी वहां विशेष साफ सफाई की व्यवस्था हो जाए साथ ही कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी भी लगाई जाए। कलेक्टर ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि वह नमाज अता करने वाली सभी मस्जिदों की लिस्ट प्राप्त करें और वहां पर त्योहार से पूर्व साफ-सफाई कराई जाए। कलेक्टर ने बताया कि सभी जगह पर कार्यपालिका मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई जाएगी।
बताया गया कि 16 जून को गंगा दशहरा का पर्व भी भव्य रूप में मनाया जाएगा। इस दिन जिला स्तर पर एक वृहद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। विधायक डॉक्टर सीता सरन शर्मा ने कहा कि जिले में अभी सबसे ज्वलंत समस्या यह है कि 3 से 4 स्नान घाटों में नाबालिग बच्चे स्नान करने जाते हैं और दुर्घटना का शिकार होते हैं। उन्होंने कहा कि सभी स्नान घाटों में संकेतक बोर्ड लगाए जाएं, उसमे लिखा जाए की नदी में पानी की गहराई का स्तर क्या है और लोगों को समझाइए दी जाए की वे सीढ़ी पर ही स्नान करें। नहाते समय ज्यादा दूर न जाए, होमगार्ड जवानों की एवं वॉलिंटियर्स की तैनाती घाटों पर की जाए। गंगा दशहरा एवं सोमवती अमावस्या पर घाट पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था रहे । मनोहर बडानी ने कहा कि स्कूलों की छुट्टी होने के समय पर विशेष सावधानी रखी जाए , घाटों पर गोताखोरों की व्यवस्था हर समय रहे ।
बताया गया कि जिले के 18 घाटों पर होमगार्ड के जवान तैनात रहते हैं। हर्बल घाट पर सुरक्षात्मक उपाय किए गए हैं। संकेतक बोर्ड लगाए गए हैं ।
आचार्य डॉक्टर गोपाल प्रसाद खडडर ने कहां की परिजन भी अपनी जिम्मेदारी समझे, बच्चों को अकेले स्नान घाट पर ना भेजें। उन्होंने सावन के महीनो में भगवान शंकर के मंदिरों में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने की मांग की ।
बैठक में राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया, विधायक डॉक्टर सीतासरन शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नीतू यादव, भूपेंद्र चौकसे, आचार्य डॉ गोपाल प्रसाद खडडर, एसके पांडे, राजकुमार खंडेलवाल, मनोहर बडानी, अनोखेलाल राजोरिया, शहर काजी अशफाक अली, फैजान उल हक, डॉक्टर आरके जैन, शेख अजीज , पंडित दिनेश तिवारी, अभय वर्मा, सागर शिवहरे, अर्पित मालवीय, लोकेंद्र तिवारी, के एम जॉर्ज, अमित जैन, भोलाराम कलोसिया, उमाकांत यादव एवं पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गुरु करण सिंह, इटारसी के एसडीएम प्रतिक राव, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सोजान सिंह रावत, अपर कलेक्टर डीके सिंह सहित संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।