भोपाल। मध्य प्रदेश में 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अंतर्गत भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय योगाभ्यास कार्यक्रम में एमपी के सीएम डॉक्टर मोहन यादव ने योगाभ्यास किया। इसके साथ ही सीएम मोहन ने श्रीअन्न संवर्धन अभियान की शुरुआत भी की। इस कार्यक्रम के अवसर पर सीएम मोहन ने किसान बंधुओं को कोदो-कुटकी के बीज भेंटकर इस अभियान को सफल बनाने की अपील की। बारिश के कारण इस कार्यक्रम का आयोजन सीएम हाउस पर हुआ, पहले इसे लाल परेड मैदान में होना था।
बता दें, कि साल 2024 में 10वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। इस बार योग दिवस की थीम योग फॉर सेल्फ एंड सोसायटी रखी गई है। इसी क्रम में एमपी के अलग अलग जिलों में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। बारिश होने के बाद भी लोगों का उत्साह योग के लिए बढ़ता हुआ दिख रहा है। सीएम मोहन ने इसे लेकर कहा कि सभी प्रदेश वासियों से मेरा आग्रह है कि प्रतिदिन योग करें, स्वस्थ रहें, ताकि जीवन के समस्त लक्ष्यों को पूर्ण कर सकें।