भारतीय लोकतंत्र के काले दिवस के रूप में मनाया 25 जून

आपातकाल दिवस पर किया संगोष्ठी का आयोजन एवं मीसाबंदियो का सम्मान

नर्मदापुरम। 25 जून 1975 को कांग्रेस शासन द्वारा लगाई गई असंवैधानिक इमरजेंसी के 49वें वर्ष पूर्ण होने पर काला दिवस के रूप में भारतीय जनता पार्टी जिला नर्मदापुरम द्वारा एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसे भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश महामंत्री विनोद गोटिया एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा द्वारा संबोधित किया गया। श्री विनोद गोटिया ने संबोधित करते हुए बताया कि किस प्रकार से संविधान का गला घोंटकर तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा नागरिकों की स्वतंत्रता एवं अभिव्यक्ति के अधिकार का हनन कर देश के शीर्ष सम्माननीय नेताओं पर अत्याचार किया गया। जब जब केन्द्र में कांग्रेस की सरकार रही उनके द्वारा जन आंदोलनों को कुचलने के लिए सत्ता का दुरुपयोग किया गया। उन्होंने पश्चिम बंगाल का उदाहरण देते हुए बताया कि आज भी जिन जिन राज्यों में कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के सदस्य दलों की सरकारें है वहां पर कानून को दरकिनार करते हुए जनता पर अनाचार और अत्याचार जारी है। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए विधायक सीतासरन शर्मा ने आपातकाल के दौरान किये गये अत्याचारों के घटनाक्रमों और संविधान की हत्या किस प्रकार से की गई, न्याय पालिका का किस प्रकार से अपमान किया गया का उल्लेख करते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता जिस संविधान की पुस्तक को लहरा रहे हैं उनकी ही पार्टी जब जब बहुमत में रही है तब तब उन्होंने इस संविधान के साथ खिलवाड़ और उसका अपमान किया है। कार्यक्रम की प्रस्तावना रखते हुए विधि प्रकोष्ठ के श्री अजय श्रीवास्तव ने देश में लगाए गए आपातकाल की अंसवैधानिकता से संबंधित कानूनी पहलू को प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष श्री माधवदास अग्रवाल, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुश्री राजो मालवीय, हिमाचल से पधारे श्री संजीव भारद्वाज, नपा अध्यक्ष श्रीमती नीतू यादव, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीमती अर्चना पुरोहित, भाजयुमो जिलाध्यक्ष दीपक महालहा वरिष्ठ भाजपा नेता श्री नारायण खण्डेलवाल, लोकतंत्र सैनानी श्री शंभू सोनकिया एवं श्री रामाश्रय वाजपेयी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष श्री अनिल बुन्देला एवं आभार जिला महामंत्री प्रसन्ना हर्णे द्वारा किया गया। मीसाबंदियों के संस्मरण श्री रामाश्रय वाजपेयी एवं एकनाथ हर्णे द्वारा सुनाए गए।

कार्यक्रम में श्री गोटिया, श्री शर्मा द्वारा मीसाबंदियों का शाल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर मीसाबंदियों के परिजन लोकतंत्र प्रहरी प्रशांत हर्णे, प्रसन्ना हर्णे, नीरज बरगले, श्रीमती राजकुमारी अशोक रावत, दीपक हरिनारायण अग्रवाल, श्याम नर्मदा प्रसाद सोनी, अभिनव अनिल शर्मा, श्री एकनाथ हर्णे, देवरथ प्रेमसिंह ठाकुर का भी सम्मान किया गया। इस अवसर पर जिला महामंत्री मुकेश चंद्र मैना, श्री पीयूष शर्मा, हंस राय, लोकेश तिवारी, व्ही.पी. श्रोती श्री प्रशांत दीक्षित, सागर शिवहरे, रोहित गौर, प्रशांत पालीवाल, पूनम मेषकर, श्रीमती वंदना दुबे, अभय वर्मा सहित नगर पालिका के पार्षदगण एवं चिकित्सक, अधिवक्ता एवं पत्रकारगण उपस्थित रहे। 

About The Author