नर्मदापुरम। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद जिला नर्मदापुरम के अंतर्गत चयनित नवांकुर संस्थाओं द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत मंगलवारा घाट नर्मदा तट पर श्रमदान व सफाई अभियान ब्लॉक समन्वयक विवेक मालवीय के मार्गदर्शन किया गया। मंगलवारा घाट बहुत ज्यादा अव्यवस्थित था, यहां देखा गया की, दशाक्रम करने वाले लोग इस घाट पर अपने उतरे कपड़े, अंग वस्त्रों को घाट पर छोड़ जाते है, मुंडन के बाद बालो को काटकर घाट परा ही फेक जाते है, जिससे आम दर्शनार्थी एवं स्नान करने आय लोगो को असुविधा होती है। सभी संस्थायो के प्रतिनिधियों द्वारा घाट पर क्रियाकर्म कराने वाले पंडित, बाल काटने वाले से निवेदन किया की घाट पर दशाक्रम के लिए आने वाले लोगो को समझाया जाए की घाट पर कपड़े आदि न छोड़े साथ ही बालो को भी नर्मदा में या घाटों पर न फेंके । सदस्यो ने इस बात को वहां की पार्षद को भी अवगत कराया एवं उनसे आग्रह किया कि वे इस समस्या का उचित प्रबंध कराने में अपना सहयोग प्रदान करें। पार्षद ने आश्वासन दिया कि वे नगर पालिका स्तर पर उचित कार्यवाही शीघ्र कराई जाएगी। अभियान में पूर्व पार्षद विजया कदम, श्याम सुंदर मोटवानी, पार्षद वार्ड नंबर 27 की पार्षद बिंदिया संतोष मांझी, वीणापाणि संगीत एवं सामाजिक संस्था नर्मदापुरम से आनंद नामदेव, अमित नामदेव, आदित्य नारायण परसाई, उदित नारायण तिवारी, नवांकुर संस्था से राकेश भट्ट, कृष्णयन मां शांकरी सामाजिक संस्था आलोक शर्मा, राजेश गौर, अंजना स्वर्णकार, अशोक सोनी, राजेश कुशवाहा, साहिल तिलोटिया, आशीष गुप्ता, राजेश पराशर, बीएसडब्ल्यू छात्रा तनुष्का सतवारकर, सामाजिक कार्यकर्ता, जन प्रतिनिधि उपस्थित रहें।
Related Posts
नर्मदापुरम संभाग की रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में प्रदर्शनी में 30 स्टॉल लगेंगे
संभागायुक्त ने रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव से पूर्व शहर को व्यवस्थित रूप से स्वच्छ बनाने के निर्देश दिए नर्मदापुरम। नर्मदापुरम संभागायुक्त…
सीएमओ ने किया सब्जी मंडी का निरीक्षण
सब्जी मंडी एवं वार्ड में दिए आवश्यक साफ-सफाई के निर्देश नर्मदापुरम । गतदिवस नगर पालिका सीएमओ हेमश्वरी पटले ने कोठी…
कॅरियर मार्गदर्शन कार्यशाला का आयोजन
इटारसी । महाविद्यालय में गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ एवं स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के अंतर्गत लायंस क्लब पंख इटारसी द्वारा…