नर्मदापुरम। अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आयोजन किया जाएगा। इसी तारतम्य में “मेरा गांव मेरी अयोध्या” अभियान अंतर्गत मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद नर्मदापुरम के द्वारा जिले के समस्त विकासखंड में कलश यात्रा एवं प्रभात फेरिया का आयोजन किया जा रहा है जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक पवन सहगल ने बताया कि प्रभात फेरी के माध्यम से 22 तारीख को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा के संबंध में ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है ग्राम वासी स्वयं आगे आकर कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं साथ ही मंदिरों की साफ सफाई और साज सजावट भी समाजसेवीओं के एवं मंदिर समिति के सहयोग से की जा रही है । 22 जनवरी को समस्त ग्रामों में रामायण पाठ एवं भंडारे का आयोजन जन सहयोग से किया जाएगा जिसमे समस्त नवांकुर संस्थाएं परामर्शदाता एवं समस्त बीएसडब्ल्यू तथा एमएसडब्ल्यू के विद्यार्थी सहयोगी रहेंगे। मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद नर्मदा पुरम के द्वारा समस्त जिले में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के अंतर्गत 12 तारीख से 22 तारीख तक मेरा गांव मेरी अयोध्या अभियान अंतर्गत मंदिर परिसरों में साफ सफाई का अभियान भी चलाया जा रहा है। यह अभियान कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के मार्गदर्शन एवं जिला पंचायत सीईओ श्री एसएस रावत के निर्देश पर सभी सातों विकास खंड में चलाया जा रहा है। जन अभियान परिषद से जुड़ी नवांकुर संस्था, प्रस्फुटन समिति, विभिन्न सामाजिक संगठन, धार्मिक संगठन, सीएमसीएलडीपी छात्रों के साथ यह अभियान चलाया जा रहा है।
Related Posts
निराश्रित गोवंशो के समाज के सहयोग से पुनर्वास की स्थाई व्यवस्था की जाए
संभागायुक्त ने गूगल मीट में कलेक्टर्स को दिए निर्देश नर्मदापुरम। सड़कों पर विचरण करने वाले निराश्रित गोवंशों के पुनर्वास की स्थाई…
कार्यकर्ताओं के साथ सुना मन की बात कार्यक्रम
इटारसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रत्येक रविवार को प्रसारित होने वाला मन की बात प्रोग्राम आज नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे…
नि:शुल्क सामूहिक विवाह का आयोजन श्रीयादव भवन सूरजगंज में संपन्न कराया
इटारसी। बुधवार को बसंत पंचमी के पावन पर्व पर श्रीकृष्ण यादव समाज कल्याण समिति द्वारा श्रीकृष्ण विवाह महोत्सव रुक्मिणी मंगल…