नर्मदापुरम। आयुष्मान योजना ऐसे सभी हितग्राहियों के लिए वरदान साबित हो रही है जो बड़ी बीमारियों का ऑपरेशन कराने में सक्षम नहीं है। नर्मदापुरम जिले के माखन नगर ब्लॉक के ग्राम गूजरवाड़ा के डेढ़ वर्षीय बालक कायरव कहार का एसआरसीसी चिल्ड्रन हॉस्पिटल मुंबई महाराष्ट्र में 28 अप्रैल 2025 को टीओएफ नामक हृदय रोग की बीमारी का सफलतापूर्वक आयुष्मान योजना से निशुल्क ऑपरेशन हुआ। बालक कायरव के पिता का स्वर्गवास हो चुका है एवं मां पूजा कहार ने नर्मदापुरम नगर के निजी अस्पताल में बालक को परेशानी होने पर दिखाई जहां पर डॉक्टर द्वारा बताया गया कि बच्चा हृदय रोग से पीड़ित है, जिसका ऑपरेशन बाहर होगा एवं खर्चा भी बहुत आयेगा। अतः आप इनको शासकीय समर्पण केंद्र नर्मदापुरम में ले जाएं जहां पर ऐसे हितग्राहियों के लिए शासन द्वारा मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना या आयुष्मान योजना आरबीएसके कार्यक्रम के अंतर्गत निशुल्क उपचार हो सकता है, निजी अस्पताल के चिकित्सक की सलाह पर बच्चे की मां पूजा कहार बच्चे को जिला शीघ्र हस्तक्षेप केंद्र समर्पण केंद्र नर्मदापुरम लेकर आई जहां वह कोऑर्डिनेटर कविता साल्वे से मिली एवं पूरी स्थिति बताई, जिस पर आयुष्मान योजना से बच्चों का प्रकरण तैयार कर सीएमएचओ डॉ दिनेश देहलवार द्वारा प्रकरण स्वीकृत कर उपचार हेतु उच्च संस्था हेतु भेजा गया।
बच्च्चे की मां ने बताया कि हमारे पास मुंबई आने जाने का किराया नहीं है इस पर जिला प्रशासन ने हितग्राही के आवेदन का अवलोकन किया। कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना द्वारा ऑपरेशन हेतु मुंबई आने जाने के लिए 10 हजार रूपये की राशि की सहायता दी गई, जिससे बच्चे की मां पूजा कहार ने मुंबई ले जाकर आयुष्मान योजना से उपचार कराया। बच्चा वर्तमान में स्वस्थ है एवं खेल कूद रहा है किसी प्रकार की कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं है एवं आरबीएस के की टीम माखन नगर द्वारा उसका फॉलोअर किया जा रहा है।
हितग्राही की मां पूजा कहार ने प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एवं कलेक्टर, सीएमएचओ तथा समस्त जिला शीघ्र हस्तक्षेप केंद्र नर्मदा के समस्त स्टाफ का करबद्ध आभार व्यक्त किया है।

