आचार संहिता में पहले से ही चल रहे निर्माण कार्य ना रुके – संभाग आयुक्त डॉ पवन शर्मा

नर्मदापुरम।नर्मदापुरम के संभाग आयुक्त डॉ पवन शर्मा ने गुरुवार को सभी संभागीय अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने सभी निर्माण विभाग को स्पष्ट हिदायत दी की, लोकसभा निर्वाचन 2024 की आदर्श आचार संहिता प्रभावशील है। अतः कोई भी नए कार्य, निर्माण कार्य या अन्य योजनाएं संचालित ना की जाए लेकिन आचार संहिता के पूर्व से ही जारी स्वीकृत निर्माणाधीन कार्यों को ना रोके। संभाग आयुक्त डॉ शर्मा ने लगातार बैठकों से अनुपस्थित रहने पर नगरी विकास एवं आवास विभाग के संयुक्त संचालक सुरेश बेलिया के विरुद्ध शासन को पत्र लिखने के निर्देश दिए। संभाग आयुक्त ने बैठक में दो सीएम राइज स्कूल के निर्माण में आ रही कठिनाइयों का निराकरण करने के निर्देश कलेक्टर को दिए। उन्होंने बैठक में अतिक्रमण, ग्रेच्युटी, क्लेम और अन्य लंबित प्रकरण में सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह तत्काल इनका निराकरण करें।

      संभाग आयुक्त ने कहां की प्रति बुधवार को 12:30 से समय सीमा की बैठक आयोजित की जाएगी। जिसमें सभी विभाग के लंबित प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा। उन्होंने बैठक में सभी संभागीय अधिकारियों को उपस्थित रहने के लिए निर्देश दिए।

      शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल की स्थिति की समीक्षा करते हुए संभाग आयुक्त ने निर्देश दिए कि भीषण गर्मी को देखते हुए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र कहीं भी जलप्रदान में कोई रुकावट नहीं होनी चाहिए। उन्होंने बैठक में बिना जानकारी के उपस्थित होने पर नगरीय विकास एवं आवास विभाग के सहायक संचालक नवनीत पांडे को कारण बताओ नोटिस देने के भी निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि शहर में अभी टैंकर से पानी सप्लाई की नौबत नहीं आई है। पेयजल सप्लाई नलों के माध्यम से ही की जा रही है। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र में स्थापित हैंडपंप एवं पेयजल स्रोतों की जानकारी ली।

      बैठक में जिला आपूर्ति नियंत्रक अधिकारी ने बताया कि गेहूं उपार्जन का कार्य चालू है। नागरिक आपूर्ति विभाग संभाग के तीनों जिलों की एजेंसी है। उपसंचालक पशुपालन ने बताया कि पशुओं के वैक्सीनेशन का कार्य चल रहा है।

      बताया गया कि मूंग की फसल 55 से 60 दिन में आ जाती है। बाबई में गेहूं की अपेक्षा कृषक धान की खेती करने में रुचि ले रहे हैं।  मनरेगा के अंतर्गत बनाए गए तालाब में मछली पालन किया जा रहा है।

      बैठक में उपायुक्त राजस्व गणेश जायसवाल सहित संभागीय अधिकारी गण उपस्थित थे।

About The Author