जिला कार्यक्रम अधिकारी ने आंगनबाड़ी केंद्र पहुंच कर किया बच्चों के वजन और ऊंचाई का सत्यापन

नर्मदापुरम। बुधवार को जिला कार्यक्रम अधिकारी ललित डेहरिया द्वारा नर्मदापुरम ग्रामीण के आंगनबाड़ी केंद्र ग्राम खोजनपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका एवं विभिन्न हितग्राही आंगनबाड़ी केंद्र पर उपस्थित थे। जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा हितग्राहियों से बच्चों के नाश्ता भोजन व टेक होम राशन वितरण संबंधी जानकारी प्राप्त की एवम इसी दौरान केंद्र पर उपस्थित बच्चों का वजन एवम ऊंचाई का मापन कराकर कार्यकर्ता द्वारा पोषण ट्रेकर में दर्ज वजन एवं ऊंचाई का सत्यापन किया गया। कार्यकर्ता को निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार शुद्ध वजन एवं ऊंचाई पोषण ट्रेकर में दर्ज करने हेतु निर्देशित किया गया। ज्ञातव्य है कि सम्पूर्ण मध्य प्रदेश में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के माध्यम से 18 से 28 जून के मध्य 0 से 6 वर्ष के बच्चों का वजन व ऊंचाई अभियान पूर्वक दर्ज की जा रही है।

About The Author