कर्नल सर को ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ के द्वारा सम्मानित किया गया

Itarsi । शासकीय महात्मा गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दिनांक 23/04/2024 को 13 एमपी बटालियन के मुख्य अधिकारी कर्नल हरप्रीत सिंह द्वारा एनसीसी यूनिट का निरीक्षण किया गया। जिसमें सर्वप्रथम एनसीसी के कैडेट द्वारा कर्नल सर को ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ के द्वारा सम्मानित किया गया । इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ राकेश मेहता ने कर्नल सर का स्वागत भाषण करते हुए कहा कि एनसीसी का मुख्य उद्देश्य आज के युवा नागरिकों में अनुशासन, चरित्र, साहस की भावना और निस्वार्थ सेवा के आदर्शों का विकास करना है । एनसीसी का आदर्श वाक्य राष्ट्रीयता तथा अनुशासन है। जो आज की पीढ़ी की आवश्यकता है।एनसीसी देश के भावी देशभक्त नागरिकों को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। कर्नल सर ने कैडेट को मोटिवेट करते हुए कहा कि एनसीसी अनेक अवसरों से परिपूर्ण है। जिसमें आपको अनेक तरह की कैंप,एडवेंचर सिखाए जाते हैं । आपको उत्साहित होकर  विभिन्न गतिविधियों में भाग लेना है। सी सर्टिफिकेट से युक्त कैडिट को अनेक नौकरियों में  विशेष लाभ प्रदान किया जाता है। इस संपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन एनसीसी अधिकारी मेजर डॉ.धीरेंद्र शुक्ला तथा महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. राकेश मेहता के मार्गदर्शन में एनसीसी प्रभारी श्रीमती श्रुति तथा डॉ  . मनीष चौरे ने आयोजित किया  कार्यक्रम में महाविद्यालय का संपूर्ण स्टाफ तथा एनसीसी के समस्त कैडिट उपस्थित रहे ।

About The Author