निजी स्‍वास्‍थ्‍य संस्‍थाओं के अमले का हुआ प्रशिक्षण

नर्मदापुरम। सोमवार को आईडीएसपी कार्यक्रम के अंतर्गत Training IDSP and IHIP Capacity Building की गतिविधियों के अंतर्गत निजी स्वास्थ्य संस्थाओं के चिकित्सक, लैब टैक्नीशियन एवं रिपोटिंग करने वाले कर्मचारियों को आर०एस० चौहान जिला एपिडिमियोलॉजिस्ट आईडीएसपी एवं सुश्री वंदना भट्ट कार्यक्रम अधिकारी japiego भोपाल द्वारा ई-दक्ष केन्द्र नर्मदापुरम में प्रशिक्षण दिया गया। उक्त प्रशिक्षण उपरांत निजी अस्पताल, क्लीनिक द्वारा ओपोडी की जानकारी IHIP पोर्टल में इन्दाज कर बीमारियों की जानकारी प्राप्त की जाएगी। उक्त प्रशिक्षण में डॉ०दिनेश देहलवार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी,  डॉ०आर०के० वर्मा जिला सबैलेंस अधिकारी, एवं डॉ. सुनीता नागेश जिला परिवार कल्याण एवं स्वास्थ्य अधिकारी, द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण उपरांत प्रमाण पत्र वितरित किये गये।

About The Author