जल गंगा संवर्धन अभियान : मालेगांव में जल स्रोतों के संरक्षण की गतिविधियां आयोजित

बैतूल। कलेक्टर नरेन्द्र सूर्यवंशी के निर्देशन में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत ग्राम मालेगांव में जल स्रोतों के संरक्षण को लेकर विशेष पहल की गई।

     परिषद की जिला समन्वयक श्रीमती प्रिया चौधरी एवं विकासखंड समन्वयक श्री विकास कुमरे के मार्गदर्शन में ग्राम मालेगांव में स्थित एक पुराने कुएं की साफ-सफाई की गई। इस अवसर पर जल संरक्षण के प्रति जन जागरूकता बढ़ाने के लिए संगोष्ठी का आयोजन भी किया गया, जिसमें ग्राम वासियों को जल संरक्षण की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में ग्रामीण जन, जनप्रतिनिधि, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति मालेगांव के सदस्य, सीएमसीएलडीपी परामर्शदाता श्रीमती सत्या देवी लोखंडे, शिवचरण बावने,  सोहन सिंह काकोड़िया, सरावन मन्नासे सहित स्थानीय विद्यालय के शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। सभी प्रतिभागियों ने जल संरक्षण हेतु सामूहिक संकल्प लिया और अभियान को सफल बनाने में सक्रिय भागीदारी निभाई। यह पहल ग्राम वासियों में जल स्रोतों के प्रति जागरूकता बढ़ाने तथा सामुदायिक सहभागिता से जल संरक्षण को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *