परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह ने बच्चों के साथ किया भोजन

अन्य अधिकारियों और गणमान्य नागरिकों ने भी बच्चों के साथ भोजन किया

नर्मदापुरम । गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी शासकीय स्कूलों में बच्चों को विशेष भोज का आयोजन किया गया। इस अवसर पर परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने भी शासकीय माध्यमिक शाला ग्राम रोहना पहुंच कर स्कूली बच्चों के साथ भोजन ग्रहण किया। इस अवसर पर सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह, दर्शन सिंह, श्रीमती माया नारोलिया, श्रीमती सीमा सिंह, माधव दास अग्रवाल, कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना, पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरुकरण सिंह, जिला पंचायत सीईओ  एस एस रावत,  अपर कलेक्टर देवेंद्र कुमार सिंह, एसडीएम आशीष पांडे, सिटी मजिस्ट्रेट श्रीमती संपदा श्रॉफ, एसडीओपी  पराग सैनी, जिला शिक्षा अधिकारी  शत्रुंजय सिंह बिसेन सहित अन्य अधिकारियों और गणमान्य नागरिकों ने भी बच्चों के साथ भोजन किया ।

About The Author