संगोष्ठी एवं घर घर जाकर जल बचाने की अपील की जा रही है
नर्मदापुरम। जल गंगा अभियान संवर्धन अभियान के तहत नर्मदापुरम जिले में जगह जगह पुराने जल स्त्रोंत, कुएं, बावडी, तालाब की साफ सफाई का कार्य जोर शैार से किया जा रहा है। संगोष्ठी के माध्यम से भी लोगो को स्वच्छता एवं जल स्त्रोतो के महत्व के बारे में समझाईश दी जा रही है। नगर पालिका एवं जनपद पंचायतों का अमला वार्ड वार्ड जाकर एवं ग्रामों में जाकर लोगो को पम्पलेट वितरित कर जल संरक्षण के प्रति जागरूक कर रहा है। सोहागपुर के एसडीएम ब्रजेश रावत ने ग्राम शोभापुर में तालाब गहरीकरण के कार्य में श्रम दान किया। ग्राम पर्रादेह में प्राचीन कुएं की साफ सफाई कर, कुएं की मरमम्त की गई। सोसरखेडा में शासकीय भूमि पर ट्रेच खुदाई का कार्य कर बारिश के दौरान जल संरक्षण करने का कार्य किया गया। शोभापुर में प्राचीन राज परिवार का बडा तालाब जो धीरे धीरे अपना अस्तित्व खोता दिखाई दे रहा था तालाब में जल कुंभी एवं गाद निकालने का कार्य किया गया। ग्राम ढिकवाडा में तालाब जीर्णोधार के कार्य में श्रमदान किया गया।
नगर परिषद बनखेडी द्वारा वार्डो में नागरिकों के घर जाकर पम्पलेट का वितरण कर लोगो से जल बचाने की अपील की गई। वहीं वार्ड क्रमांक 6 एवं 7 में अस्पताल रोड स्थित मुख्य नाले की जेसीबी मशीन से सफाई कर पानी की आवक सुनिश्चित की गई। ग्राम भीलाखेडी में कूप गहरीकरण का कार्य किया गया। वहीं नर्मदा विद्या निकेतन के विद्यालय में संगोष्ठी का आयोजन कर जल संरक्षण के महत्व पर व्याख्यान दिया गया है।
सोहागपुर विधायक विजय पाल सिंह ने बालाजी मंदिर बावडी की साफ सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। सिवनीमालवा के सभी 15 वार्डों में साफ सफाई एवं वार्ड 10 में प्राचीन कुएं का पूजन कर जीर्णोधान का कार्य किया गया।