ईद उल जुहा त्यौहार मना शांति पूर्ण 

नगर प्रशासन रहा  मुस्तैद 

इटारसी । नगर में पुलिस एवं प्रशासन की सजगता एवं सतर्कता और हिंदू मुस्लिम भाइयों के आपसी सहयोग से ईद उल जुहा का त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न रहा। अल सुबह पहले जमात प्रातः 6:30 बजे ईदगाह सुन्नी जामा मस्जिद गांधीनगर में कि गई जिसके बाद  प्रातः 8:15 बजे दूसरी जमात नमाज के लिए इसी मस्जिद में अता कि गई ।बड़ी संख्या में मुस्लिम भाईयों ने एक दूसरे को मुबारकबाद दी एवं प्रशासन और पुलिस के कर्मचारियों और अधिकारियों से भी मुस्लिम भाई गले मिले। थाना प्रभारी गौरव बुंदेला एवं तहसीलदार श्रीमती साहनी सहित पुलिस बल मौजूद रहा। मुस्लिम भाइयों के लिए श्री दुर्गा नवग्रह मंदिर समिति के अध्यक्ष प्रमोद पगारे ने नमाज के दौरान व्यवस्थाएं की वह माकूल की। मोहम्मदी मस्जिद पीपर मोहल्ला, जामा मस्जिद पांचवी लाइन एवं नई ईदगाह नाला मोहल्ला में भी सैकड़ो की संख्या में मुस्लिम भाइयों ने ईद की नमाज अदा की । नई ईदगाह नाला मोहल्ला में एसडीएम टी प्रतिक राव एवं तहसीलदार श्रीमती साहनी और थाना प्रभारी गोरव बुंदेला पुरे नगर का भ्रमण करते नजर आए। एसडीएम टी प्रतिक राव ,तहसीलदार श्रीमती साहनी, एसडीओ पुलिस महेंद्र सिंह चौहान ,थाना प्रभारी गौरव सिंह बुंदेला एवं पुलिस और राजस्व के स्टाफ के अथक प्रयासों से ईद उल जुहा की नमाज शांतिपूर्वक संपन्न हुई। इस दौरान मुस्लिम समाज के भाइयों ने प्रशासन और पुलिस को धन्यवाद दिया।

About The Author