इटारसी l न्यास कालोनी स्थित सीबीएससी स्कूल में शिक्षिकाओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर संचालक सिद्दीकी एवं मनीता सिद्दीकी द्वारा शुभकामनाएं प्रेषित कि l
डायरेक्टर मनीता एवं जाफर सिद्दीकी द्वारा दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी l विद्यालय की म्यूजिक टीचर श्वेता पगारे ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की , इस अवसर पर जाफ़र सिद्दीकी सर ने सभी महिला शिक्षकों को महिला दिवस की शुभकामनायें प्रेषित करते हुए कहा की महिला पुरुष की तुलना में अधिक सहनशील और धैर्यवान होती हैंl मनीता सिद्दीकी ने अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा की यदि यह सम्मान हर महिला क़ो केवल महिला दिवस पर ही नहीं बल्कि उसके पूरे जीवन में हर जगह मिलता रहें तो समाज में बलात्कार, घरेलु हिंसा, दहेज़ प्रताड़ना जैसे अपराधों में कमी आ जाएगी औऱ तब एक मजबूत समाज का हम निर्माण कर पाएंगे, एक मजबूत समाज मजबूत देश का आधार होता है l इस अवसर पर स्कूल की शिक्षिकाओ द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी l जिससे महिला दिवस की सार्थकता पर चार चाँद लग गये l महिला दिवस को यादगार बनाने के लिए सभी महिला शिक्षिकाओं को पुरुष शिक्षकों ने स्मृति चिन्ह के रूप में गिफ्ट भेंट करते हुए सम्मानित किया गया l