जल गंगा संवर्धन अभियान  : बनखेड़ी के मुख्य चौराहे पर स्थित मुख्य नाले की सफाई  की गई

नर्मदापुरम।  जल गंगा संवर्धन अभियान 2024 के अंतर्गत शासन के प्राप्त निर्देश अनुसार नगर परिषद बनखेड़ी द्वारा बुधवार 12 जून को बनखेड़ी के मुख्य चौराहे पर स्थित मुख्य नाले की सफाई वर्षा जल निकासी को ध्यान में रखते हुए नगर परिषद अध्यक्ष हरीश कुमार मालानी एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी संतोष रघुवंशी के निर्देशन में की गई। चौराहा पर नाला सफाई का कार्य सतत किया जा रहा है। वर्षा काल मे वर्षा जल आसानी से निकल जाए जनप्रतिनिधि और नागरिको को भी पानी उपयोग के संबंध मे नगर परिसद कचरा गाडी से मुनादी माध्यम से नलों मे टोटी लगाने और और पानी का सही उपयोग के संबंध मे जानकारी दी जा रही हे

About The Author