नर्मदापुरम। स्वामी विवेकानंद जी की जयंती 12 जनवरी के अवसर पर प्रदेश के साथ जिले में भी सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन किया जाएगा। सोमवार को कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने शासन द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि सामूहिक सूर्य नमस्कार का जिला स्तरीय कार्यक्रम सेठानी घाट पर आयोजित किया जाएगा।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एसएस रावत ने सभी शैक्षणिक संस्थानों, जनपद , नगरीय निकायों को अपने क्षेत्र में सूर्य नमस्कार का कार्यक्रम का आयोजन करने के निर्देश दिए। सीईओ श्री रावत ने कहा कि विशेषकर जिले के पर्यटन स्थल धूपगढ़, मढई सहित अन्य पर्यटन स्थलों पर भी सामाजिक सूर्य नमस्कार का आयोजन किया जाए। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी श्री बिसेन ने नमस्कार के संबंध में शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों के संबंध में जानकारी दी।
कलेक्टर सुश्री मीना ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं नोडल अधिकारी जिला पंचायत, समस्त जिला कार्यालय प्रमुखों, जिला शिक्षा अधिकारी, सहायक आयुक्त आदिम जाति, प्राचार्य अग्रणी शासकीय गृह विज्ञान महाविद्यालय, शासकीय नर्मदा महाविद्यालय, समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे सामूहिक सूर्य नमस्कार के आयोजन संबंधी आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।