नर्मदापुरम। संभागायुक्त पवन शर्मा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बाढ़ नियंत्रण की बैठक ली। उन्होंने नर्मदापुरम / भोपाल संभाग के सभी कलेक्टर्स को निर्देशित किया कि वे जल भराव वाले क्षेत्र को चिन्हित करें। उन्होने कहा कि जहां जल भराव वाले क्षेत्र से जल की निकासी बाधित होती है और ऐसी जगह अतिक्रमण है तो उसे तत्काल हटाए। संभावित बाढ़ से बचाव की सभी तैयारियां अभी से सुनिश्चित कर लें। उक्त निर्देश नर्मदापुरम / भोपाल संभाग आयुक्त डॉ पवन शर्मा ने बाढ़ नियंत्रण की बैठक में दिए। डॉ शर्मा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नर्मदा पुरम एवं भोपाल संभाग के जिलों के कलेक्टर से बाढ़ से बचाव की तैयारी के संबंध में जानकारी ली ।
डॉ शर्मा ने कहा कि अभी से बाढ़ प्रभावित स्थान चिन्हित करने एवं बाढ़ प्रभावितों को ठहराने के लिए धर्मशाला, स्कूल या अन्य वैकल्पिक व्यवस्था भी चिन्हित कर ली जाए, उनके ठहरने एवं इस दौरान उनके भोजन की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए। जल भराव की स्थिति में जल निकासी के लिए मोटर पंप चालू कंडीशन में रहे यह सुनिश्चित किया जाए। आयुक्त ने सर्व संबंधितों को निर्देशित किया कि वे यह सुनिश्चित करें कि मोटर पंप अपडेट स्थिति में रहे और जो जर्जर भवन या घर है उन्हें चिन्हित कर लिया जाए हैं। संभागायुक्त ने निर्देश दिए की सभी कलेक्टर्स जर्जर पुल एवं पुलिया भी चिन्हित करें और ऐसे खतरनाक पुल एवं पुलिया पर कोटवार या पीडब्ल्यूडी की ओर से किसी व्यक्ति की तैनाती करें। उन्होंने बारिश के दौरान संभावित दुर्घटना वाले क्षेत्र में पहले से ही मुनादी करा कर लोगों को स चेत करने के निर्देश दिए । संभागायुक्त ने निर्देश दिए की वर्षा माफी यंत्र सभी तहसील एवं जिलों में चालू स्थिति में रहे, वर्किंग कंडीशन में रहे यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी जिले बाढ से बचाव के लिए टेंपरेरी स्टाफ रखना भी सुनिश्चित करें । दवा का पर्याप्त स्टाक रखें विशेष तौर पर सांप के काटने की दवा जरूर रखें।