जल गंगा संवर्धन अभियान :

खिलाड़ियों ने निबंध लिखकर दिया जल जागरुकता का परिचय

नर्मदापुरम । कार्यालय नगर परिषद बनखेड़ी द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत सोमवार 10 जून को आयोजित ग्रीष्मकालीन खेल शिविर के समापन कार्यक्रम में उपस्थित होकर विभिन्न स्कूलों के छात्र छात्राएं (खिलाड़ियों) के द्वारा निबंध प्रतियोगिता जल संरक्षण एवं पर्यावरण संरक्षण थीम पर आयोजित कराई गई। शासन के प्राप्त निर्देश अनुसार जल संरक्षण के लिए जन जागरूकता का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्रा, शिक्षा विभाग से BEO हिमांशु बड़कुर, BRC कमलेश वर्मा, TI सुधाकर बारस्कर खेल विभाग से देवेंद्र ऊरहा, ब्लॉक खेल समन्वयक अधिकारी कन्या हाई स्कूल से PTI राजेश स्वामी, कलीराम अहिरवार, राजकुमार पाली, नीरज बाथरे,  वरिष्ठ पत्रकार धर्मेंद्र शर्मा , CMO संतोष रघुवंशी एवं अभियान में संलग्न समस्त निकाय कर्मचारी उपस्थित रहे । निबंध प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी छात्र-छात्राओं को जल गंगा संवर्धन अभियान समापन कार्यक्रम 16 जून 2024 को आयोजित कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जाएगा।

About The Author