मलेरिया निरोधक माह के अन्तर्गत मलेरिया से बचाव के प्रति जन जागरूकता हेतु मलेरिया रथ को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

नर्मदापुरम। मलेरिया निरोधक माह के अन्तर्गत मलेरिया से बचाव के प्रति जन जागरूकता हेतु गुरूवार 7 जून को मलेरिया रथ को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉं दिनेश देहलवार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर जिला मलेरिया अधिकारी, व अन्य स्वास्थ्य कर्मचारी उपस्थित थे।

            जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि यह रथ जिले के सभी विकासखण्डो मे तथा उनके अन्तर्गत आने वाले ग्रामों में भ्रमण करेगा तथा रथ के माध्‍यम से ग्रामीण जनता को मलेरिया / डेंगू से बचाव हेतु जानकारी दी जावेगी। रथ में मलेरिया निरोधक दवाये उपलब्ध रहेगी तथा बुखार पीडित मरीजो की रैपिड किट से जांच की जावेगी एवं उनकी तत्काल रिर्पोट दी जाकर उन्हे उपचार दिया जावेगा।

            जिला मलेरिया अधिकारी नर्मदापुरम् द्वारा आमजन से अपील की है कि डेंगू/मलेरिया से बचाव हेतु घर के आसपास पानी जमा न होने दे। रूके हुये पानी की निकासी करे। यदि निकासी संभव न हो तो मिट्टी का तेल या जला हुआ तेल डाल दे। शाम को सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करे। घर के खिडकी दरवाजे में मच्छर रोधी जाली लगवाये, पूरी आस्तीन के कपड़े पहने। कूलर, टंकी, होज, नांद, तथा पानी के कंटेनरो की सप्ताह में एक बार सफाई अवश्य करे। बुखार आने पर मलेरिया की जांच अवश्य कराये।

About The Author