नर्मदापुरम। कलेक्टर सोनिया मीना से प्राप्त निर्देश के पालन में अवैध उत्खनन / परिवहन/भण्डारण के विरूद्ध कार्यवाही के दौरान राजस्व, खनिज एवं पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से सम्पूर्ण जिले में कार्यवाही जारी है। 31 मई की रात्रि को ग्राम-डोंगरवाड़ा, तहसील-नर्मदापुरम में नर्मदा नदी के किनारे मिट्टी का अवैध उत्खनन करते हुये 01 डम्पर MP05G7014 एवं 01 पोकलेन मशीन को मौके से अवैध उत्खनन करते हुये जप्त किया गया। 31 मई को सिवनीमालवा तहसील में ग्राम-डेठी में तहसीलदार द्वारा 300 घ०मी० रेत को अवैध रूप से भण्डारित किये जाने के कारण जप्त किया गया है। विगत 03 दिवस से जिला प्रशासन द्वारा अवैध खनिज परिवहन / उत्खनन/भण्डारण के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में अभी तक कुल 20 वाहन जप्त किये जा चुके है। समस्त वाहनों के विरूद्ध मध्यप्रदेश खनिज (अवैध खनन, परिवहन तथा भण्डारण का निवारण) नियम 2022 के तहत कार्यवाही की जा रही है। उक्त कार्यवाहियों में श्रीमती नीता कोरी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नर्मदापुरम, सुनील गढवाल तहसीलदार, शक्ति सिंह तोमर तहसीलदार नर्मदापुरम ग्रामीण, श्री अनिल पटेल तहसीलदार डोलरिया, देव शंकर धुर्वे तहसीलदार नर्मदापुरम शहरी, दिवेश मरकाम खनि अधिकारी, पिंकी चौहान खनि निरीक्षक नर्मदापुरम, कृष्णकांत परस्ते प्रभारी खनि निरीक्षक नर्मदापुरम, हेमन्त राज खनिज सिपाही तथा पुलिस एवं होमगार्ड बल उपस्थित रहा।
उक्त जप्त वाहनों के विरूद्ध मध्यप्रदेश खनिज (अवैध खनन, परिवहन तथा भण्डारण का निवारण) नियम 2022 के तहत कार्यवाही की जा रही है।