सहायक श्रमायुक्त ने अधिक से अधिक मतदान करने के लिए किया श्रमिकों को प्रोत्साहित

नर्मदापुरम। लोकसभा निर्वाचन 2024 की निर्वाचन आयोग द्वारा की गई घोषणा के परिप्रेक्ष्य में जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री सोनिया मीना के निर्देशानुसार स्वीप गतिविधियां शुरू कर दी गई है। इसी क्रम में जिले में स्वीप गतिविधियां की जा रही है। सहायक श्रम आयुक्त नर्मदापुरम ने बताया कि विभाग के अमले द्वारा भी अधिक से अधिक मतदान हो इसके प्रयास किए जा रहें हैं।गतदिन विभाग के अमले द्वारा सोहागपुर एवं पिपरिया स्थित संस्थानों में जाकर श्रमिकों को लोकसभा मतदान दिवस 26 अप्रैल को मतदान करने के लिए प्रेरित किया एवं मतदान करने के लिए शपथ भी दिलवाई। नियोजकों को अन्य राज्यों के श्रमिकों को मतदान दिवस पर सवैतनिक अवकाश देने के भी निर्देश दिए।

About The Author