जन जागरूकता अभियान चलाकर तीन बालिकाओं को बाल भिक्षावृत्ति से कराया गया विमुक्त

नर्मदापुरम कलेक्टर नर्मदापुरम सोनिया मीना के निर्देशानुसार नर्मदापुरम में बाल भिक्षावृत्ति रोकधाम के लिए महिला बाल विकास विभाग, श्रम विभाग, शिक्षा विभाग एवं बाल कल्याण समिति द्वारा जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में गुरुवार एवं शुक्रवार को चलाए गए जन जागरूकता अभियान में रेलवे स्टेशन नर्मदापुरम परिसर में तीन बालिकाओं को बाल भिक्षावृत्ति से विमुक्त कराया गया एवं बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया बाल कल्याण समिति के आदेश के पश्चात दो बालिकाओं को शिशु गृह नर्मदापुरम एवं एक बालिका को बालिका गृह इटारसी भेजा गया है। इस कार्यवाही में परियोजना अधिकारी प्रीति यादव, श्रम निरीक्षक सरिता साहू, सुमन सिंह, रुचि अग्निहोत्री, बाल कल्याण समिति से रामभरोस मीणा, सुपरवाइजर आशा भदौरिया एवं सामाजिक कार्यकर्ता सचिंद्र चौरे उपस्थित रहे।

About The Author