पर्यटकों को मिले अलौकिक अनुभव और सुविधा
नर्मदापुरम। संगम स्थल बांद्राभान को पर्यटन स्थल बनाने को लेकर हुई डी.ए.टी.सी.सी.की बैठक जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी नर्मदापुरम सौजान सिंह रावत की अध्यक्षता गत दिन जिला पंचायत के सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में श्री रावत ने बताया कि नर्मदापुरम जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने एवं पर्यटकों को आकषिर्त करने के लिए विभिन्न गतिविधियों को किया जा रहा है, इसी तारतम्य में गतदिन कलेक्टर सुश्री सोनिया मीणा द्वारा जिले के बांद्राभान स्थल पर दौरा किया गया था एवं उस स्थान की जानकारी ली गई यह स्थान पर्यटकों के लिए ओर पर्यटन की दृष्टि से कलेक्टर सोनिया मीना को ठीक लगी उनके द्वारा सम्बन्धी अधिकारियों को प्रपोजल हेतु निर्देश दिये गए । श्री रावत ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों से उनके क्षेत्र में संभावित डेस्टिनेशन पर्यटन के संबंध में उनके विचार जाने। उनसे पर्यटन के बारे में जानकारी भी ली गई जिसमे बांद्राभान को नए पर्यटन के लिए सभी के मत अनुसार चुना गया । पर्यटन की दृष्टि से पर्यटकों के लिए यह स्थल सम्पूर्ण पर्यटन स्थल साबित होगा इस स्थल पर पर्यटकों को एक ही जगह सारी गतिविधियों का लाभ मिल सकेगा । यह जगह गोवा, बॉम्बे , केरल के बीच से भी कम नही, पर्यटन को बढ़ावा देने यहां हर प्रकार की गतिविधियों को किया जा सकेगा, साथ ही नजदीकी ग्राम में होमस्टे भी बनाये जा सकते है। जिससे ग्रामीणों को रोजगार मिलेगा एवं ग्रामो का होगा विकास । साथ ही नजदीकी पर्यटन स्थलों को भी इससे जोड़ा जाएगा । बांद्राभान पर्यटन स्थल से पर्यटकों को मिलेंगे नजदीक में ही अन्य पर्यटन स्थल, जहां तक पर्यटक अपनी पसंद से आसानी से पहुंच सकते है यह स्थान धार्मिक स्थलों मे से भी एक है यहां हमेशा पर्यटकों श्रद्धालुओं की आवाजाही बनी रहती है । बैठक में निर्णय लिया गया कि जल्द ही प्रपोजल बनाकर मध्यप्रदेश पर्यटन को भेजा जाएगा ।
बैठक में चर्चा के दौरान बताया गया कि नर्मदापुरम जिले में पर्यटन को लेकर अपार संभावनाएं है जिले में कई ऐसे सुंदर और रमणीक स्थान है जो अब भी अनछुए से है जिनकी अपनी कोई पहचान नही है नए स्थलों को पहचान दिलाने ओर उस क्षेत्र का विकास करने के लिए मध्यप्रदेश पर्यटन और जिला प्रशासन सतत कार्यरत है। श्री रावत द्वारा जिलेवासियों से भी अपील की सभी अपने अपने क्षेत्र में जो भी विशेष स्थान हैं जिनपर पर्यटकों को पहुंचाया जा सकता है या कोई प्रसिद्धि लिए हुए हो ऐसे स्थानो की जानकारी अपने क्षेत्र के सम्बंधित अधिकारी को पहुंचाए ओर उस स्थान को विकसित करवाकर उस क्षेत्र में रोजगार और व्यवसाय बढ़ाये ।
बैठक में नर्मदापुरम जनपद सीईओ हेमंत सूत्रकार, बाबई जनपद एसीईओ सतीशचंद्र अग्रवाल , केसला जनपद सीईओ श्री रंजीत सिंह ,, सोहागपुर जनपद सीईओ एस के अग्रवाल ,, परियोजना अधिकारी योगेन्द्र राय, पर्यटन प्रबंधक मनोज सिंह ठाकुर, डी पी सी राजेश जायसवाल,आपदा प्रबंधन प्लाटून कमांडर अमृता दीक्षित , जिला खेल अधिकारी उमा पटेल, जिला उद्यानिकी अधिकारी रीता उइके ,महेंद्र पचलानिया ,बीएओ श्री नीरज उइके एवं अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।