विश्व तंबाकू निषेध दिवस  पर जनपद पंचायत परिसर में ली सभी अधिकारी कर्मचारियों ने शपथ

विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर जनपद पंचायत सहित सभी 49 ग्राम पंचायतों में ली शपथ

नर्मदापुरम  स्थानीय जनपद पंचायत नर्मदापुरम के परिसर में मुख्‍य कार्यपालन हेमंत सूत्रकार सहित समस्‍त कार्यालयीन स्‍टाफ ने नशा मुक्ति हेतु शपथ ली। सीईओ श्री सूत्रकार ने कहा कि तंबाकू का सेवन इंसान के लिए जानलेवा हो सकता है। तंबाकू से होने वाले नुकसान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए हर साल 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता है। इस दिन पूरी दुनिया को तंबाकू का सेवन छोड़ने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। आज विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर जनपद पंचायत नर्मदापुरम सहित कार्यक्षेत्र की सभी 49 पंचायतों के मुख्‍यालय पर नशा मुक्ति अभियान चलाया एवं सभी ग्राम पंचायतों में नशा मुक्ति हेतु शपथ दिलाई ।

About The Author