प्रेक्षक श्री दास ने किया माइक्रो ऑब्जवर्स प्रशिक्षण का निरीक्षण

नर्मदापुरम विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए विधानसभा सिवनीमालवा में माइक्रो ऑब्जवर्स को प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें मतदान के संबंध में समस्त जानकारी को प्रशिक्षण के दौरान बताया गया, माइक्रो ऑब्जवर्सस को मतदान दल के साथ ही मतदान केंद्र तक जाना है और संपूर्ण कार्यों का सूक्ष्म अवलोकन कर मतदान समाप्ति पश्चात सामग्री जमा स्थल पर प्रपत्र में रिपोर्ट प्रस्तुत करना है। माइक्रो ऑब्जवर्स को ईवीएम मशीन का संचालन, मॉकपोल करना, मशीन की सीलिंग एवं विभिन्न प्रपत्र को भरने, मतदान समाप्ति पर सामग्री जमा के पैकेट की तैयारी के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। केंद्रीय सामान्य प्रेक्षक उदय नारायण दास ने भी माइक्रो ऑब्जवर्स प्रशिक्षण का निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए प्रशिक्षण के दौरान रिटर्निंग अधिकारी प्रमोद गुर्जर, मास्टर ट्रेनर्स सुरेंद्र कुमार पाटिल तथा सुनील सोनी उपस्थित थे। प्रेक्षक श्री दास ने होशंगाबाद विधानसभा में भी मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण का निरीक्षण किया।

About The Author