मढई में पर्यटकों को सुविधा मुहैया कराने कलेक्टर ने किया भ्रमण

नर्मदापुरम। कलेक्टर सोनिया मीना गुरुवार को मढई में पहुंचकर पर्यटकों को और अत्यधिक सुविधा मुहैया कराने की संभावनाओं को तलाशा। उन्होंने सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के एल कृष्णमूर्ति के साथ पर्यटक संभावना वाले स्थान का भ्रमण किया। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के टिकट काउंटर इंटरप्रिटेशन सेंटर स्थापित करने की जगह देखी। बताया गया कि इंटरप्रिटेशन सेंटर बनाया जाएगा जिससे भविष्य में पर्यटकों को काफी लाभ होगा। उन्होंने पर्यटन की जगह का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने इंटरप्रिटेशन सेंटर बनाने के लिए सोहागपुर के एसडीएम बृजेंद्र रावत एवं सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा की मढई में पर्यटकों को और आकर्षक सुविधा मुहैया कराई जाएगी। पर्यटकों को मढई आने के लिए प्रेरित करने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।  इस दौरान सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के श्री एल कृष्णमूर्ति, जल संसाधन जल संसाधन विभाग के श्री राजपूत नायब तहसीलदार, अंजू लोधी सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के असिस्टेंट डायरेक्टर अंकित जामोद, रेंजर बालासर कर उपस्थित रहे।

About The Author