नर्मदापुरम। नर्मदापुरम संभागायुक्त डॉ पवन कुमार शर्मा ने बुधवार को स्वास्थ्य विभाग , जिला मत्स्य विभाग एवं पीएचई विभाग की संभागीय समीक्षा बैठक ली । संभागायुक्त ने सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह अपने-अपने जिले के सीएससी सेंटर को मजबूत करें । वहां पर सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराए । सीएससी सेंटर में डॉक्टरों की उपस्थिति नियमित रूप से रहे, चाहे शहरी क्षेत्र हो या चाहे ग्रामीण क्षेत्र हो सभी जगह संस्थागत प्रसव हो । संस्थागत प्रसव को ही बढ़ावा दिया जाए । गर्भवती महिलाओं का शत प्रतिशत टीकाकरण प्राथमिकता से किया जाए , साथ ही बच्चों के वैक्सीनेशन का कार्य भी शत प्रतिशत हो।
संभागायुक्त ने बैतूल एवं हरदा में वैक्सीनेशन एवं टीकाकरण के कार्य की धीमी गति पर नाराजगी व्यक्ति की और संबंधित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह हर गांव एवं वार्ड में जन जागरण का कार्यक्रम चलाएं । हर आंगनबाड़ी केंद्र में वैक्सीनेशन एवं टीकाकरण को लेकर जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित करें । उन्होंने हरदा व बैतूल के कलेक्टर को स्वयं इन कार्यक्रमों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के निर्देश दिए ।समीक्षा के दौरान बताया गया कि ग्राम गुरुवा पिपरिया में रोड नहीं होने के कारण एवं आसपास 15 गांव की आबादी होने के बावजूद सीएससी एवं पीएससी सेंटर दूर है । संभागायुक्त ने संबंधित कलेक्टर को निर्देश दिए की नजदीक जगह पर सीएससी एवं पीएसी सेंटर स्थापित करें । उन्होंने नेशनल टीकाकरण अभियान की भी समीक्षा की।