भोपाल l लोकसभा चुनाव के छठे चरण के मतदान के बाद रिजल्ट का काउंटडाउन शुरू हो गया है. भोपाल लोकसभा की सीट सहित मध्य प्रदेश की सभी 29 सीटों पर भी 4 जून को मतों की गणना होगी. इससे पहले कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने मतगणना व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
बताया जा रहा है कि सुबह 8 बजे आरओ की टेबल पर सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू होगी. खास बात यह है कि भोपाल संसदीय सीट से जुड़ी आठ विधानसभाओं में से 7 विधानसभा की गिनती भोपाल में होगी, जबकि सीहोर विधानसभा के वोटों की गिनती सीहोर जिला मुख्यालय पर होगी. जबकि सीहोर के पोस्टल बैलेट की गिनती भोपाल में ही होगी.