मध्य प्रदेश की सभी लोकसभा सीटों पर 4 जून को आने वाले परिणाम पर टिकी

भोपाल l लोकसभा चुनाव के छठे चरण के मतदान के बाद रिजल्ट का काउंटडाउन शुरू हो गया है. भोपाल लोकसभा की सीट सहित मध्य प्रदेश की सभी 29 सीटों पर भी 4 जून को मतों की गणना होगी. इससे पहले कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने मतगणना व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

बताया जा रहा है कि सुबह 8 बजे आरओ की टेबल पर सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू होगी. खास बात यह है कि भोपाल संसदीय सीट से जुड़ी आठ विधानसभाओं में से 7 विधानसभा की गिनती भोपाल में होगी, जबकि सीहोर विधानसभा के वोटों की गिनती सीहोर जिला मुख्यालय पर होगी. जबकि सीहोर के पोस्टल बैलेट की गिनती भोपाल में ही होगी.

About The Author