कलेक्टर ने दिया स्वच्छता का परिचय स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 अंतर्गत श्रमदान का आयोजन बांद्राभान रोड से गोंदरी घाट तक
नर्मदापुरम। नर्मदापुरम जिले में जनहित के लिये लगातार जिला प्रशासन द्वारा स्वच्छता के प्रति दिया जा रहा है। इसी तारतम्य में कलेक्टर सोनिया मीना के निर्देशन पर एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी के नेतृत्व में आज स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के अंतर्गत शहर को स्वच्छता मे नंबर वन बनाने के लिए कलेक्टर द्वारा स्वयं श्रमदान के लिए आवाहन किया गया। जिसमें सुबह बड़ी संख्या में आए सभी गणमान्य नागरिक, स्वयंसेवी संस्थान, सामाजिक समूह, अधिकारी, कर्मचारी द्वारा मालाखेड़ी बांद्राभान रोड होते हुए गोंदरी घाट तक श्रमदान अभियान में साफ सफाई की गई मां नर्मदा की पावन नगरी को साफ एवं स्वच्छ बनाने हेतु स्वच्छता के इस कार्यक्रम में सभी लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया सुबह 7:00 से 9:00 तक महा श्रमदान चला जिससे दो गाड़ी कचरे का सुरक्षित निष्पादन हेतु खोजनपुर भेज दिया गया। कलेक्टर द्वारा सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि स्वच्छता के इस कार्य में सभी ने बढ़कर का हिस्सा लिया आगे भी हम अपने शहर को साफ एवं स्वच्छ बनाए रखने हेतु सभी सामाजिक धार्मिक स्वयंसेवी संस्थाएं गणमान्य नागरिक द्वारा स्वच्छता के कार्यक्रम में सम्मिलित हो एवं अपने शहर को स्वच्छ बनाने में अपना योगदान प्रदान करें एवं द्वारा सभी को धन्यवाद दिया गया साथ ही नगर पालिका परिषद नर्मदापुरम के सफाई कर्मचारी के अथक प्रयास की भी सराहना की। मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले द्वारा बताया गया कि शहर में प्रतिदिन डोर स्वच्छता वाहन भेजे जा रहे हैं। प्रत्येक वार्ड के लिए अलग-अलग वाहन उपलब्ध हैं। सभी नागरिकों से निवेदन है कि अपने घर से निकलने वाले कचरे को अलग-अलग भागों में करके स्वच्छता वाहन में ही प्रदान करें। रोड नाली खाली प्लाट में कचरा को ना डालें, शहर को गंदा ना करें सभी नागरिकों से ऐसी अपेक्षा है श्रमदान के दौरान अपर कलेक्टर देवेंद्र सिंह, जनपद सीईओ हेमन्त सूत्रकार, मुख्य नगर पालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले, जिला श्रम अधिकारी सरिता साहू, कार्यालय अधीक्षक प्रशांत जैन, उपन्यत्री आयुषी रिछारिया, सेनेटरी इंस्पेक्टर कमलेश तिवारी, पर्यटन प्रबंधक मनोज सिंह ठाकुर, गोंदरी घाट सेवा समिति, स्वयं सेवी सामाजिक संस्थाएं, मीडिया प्रतिनिधि, जिला कार्यालय के अधिकारी कर्मचारी एवं निकाय के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।