नर्मदापुरम। विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत जिले में कार्यरत शासकीय अधिकारी / कर्मचारी जो अन्य जिलों के मतदाता है तथा जिन्होंने फॉर्म 12 प्रस्तुत किया है, ऐसे अधिकारियों/कर्मचारियों का मतदान जिला स्तर पर दिनांक 13 नवम्बर एवं 14 नवम्बर 2023 को शासकीय पॉलिटेक्निक कालेज नर्मदापुरम में समय प्रात: 09:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक मतदान कराया जायेगा ।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी नर्मदापुरम देवेंद्र कुमार सिंह ने सभी रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देशित किया हैं कि विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत ऐसे अधिकारी / कर्मचारी जिन्होने फार्म-12 प्रस्तुत किया है उन्हें उक्त तिथियों पर मतदान करने के लिए अपने स्तर से सूचित करना सुनिश्चित करें ।