पीले चावल देकर मतदान के लिए किया निमंत्रण
नर्मदापुरम। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री सोनिया मीना एवं स्वीप नोडल अधिकारी सीईओ जिला पंचायत सोजान सिंह रावत के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत स्वीप गतिविधियों की श्रृंखला में 03 अप्रैल बुधवार को नर्मदापुरम जिले के नगर परिषद बनखेड़ी द्वारा मतदान दिवस 26 अप्रैल 2024 को मतदान करने के लिए वाहनों में मतदाता जागरूकता स्टीकर लगाकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया। इसके अलावा घर-घर जाकर पीले चावल देकर मतदान करने के लिए निमंत्रण दिए गए। मतदाता जागरुकता अभियान में नगर परिषद बनखेड़ी सीएमओ संतोष रघुवंशी, स्वीप नोडल अरविन्द कुमार सराठे, राकेश पटेल, सौरभ पटेल, भूपेंद्र एवं समस्त नगर परिषद बनखेड़ी के कर्मचारी सहित वार्ड के मतदाता उपस्थित रहे।