क्षय एवं खांसी के मरीजों का उपचार किया
नर्मदापुरम। राष्ट्रीय वृद्धजन स्वास्थ्य देखभाल कार्यक्रम के अंतर्गत कलेक्टर महोदया सोनिया मीना जी के दिशा निर्देश एवं सीएमएचओ डॉ दिनेश देहलवार, सिविल सर्जन डॉ सुधीर विजयवर्गीय के मार्गदर्शन में 20 मई सोमवार को जिला चिकित्सालय सहित जिले की सभी शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में वृद्धजनों हेतु स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए गए। सीएमएचओ डॉ. दिनेश देहलवार ने बताया कि जिला अस्पताल शिविर में चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा 254 वृद्धजनों 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों की जांच, उपचार कर निःशुल्क दवाएं दी गई। शिविर में डायबिटीज के 48, ब्लडप्रेशर के 50, हार्ट समस्या के 8, स्ट्रोक के 3, हड्डी रोग के 13, नेत्र रोग के 13, दन्त रोग के 12, मानसिक रोग के 06, नाक, कान एवं गला रोग के 12, फिजियोथेरेपी 115, कुष्ठ रोग के 02, कैंसर के 1 मरीज सहित अन्य वरिष्ठ नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार, किया गया। शिविर में 60 प्लस आयु के 361 व्यक्तियों को एडल्ट बीसीजी के टीके लगाए गए, शिविर में आए व्यक्तियों को आरएमओ डॉ संजय पुरोहित, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ डी सी किंगर, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ अनिल बडुके, एम डी डॉ सतीश तिवारी, मानसिक स्वास्थ्य चिकित्सक डॉ सृजन सेंगर, डॉ रजनी कुशवाह, डॉ अपेक्षा कानूनगो,डीटीओ डॉ प्रियंका द्विवेदी, एनसीडी नोडल डॉ सौरभ जैन, डॉ महेंद्र राजपूत, डॉ सैयद करीमुल्लाह, सुश्री नाजिया सिद्दीकी, श्रीमती अलका इंदौरकर, श्रीमती रोशनी प्रजापति, सुनील साहू एवं पैरामेडिकल स्टॉफ द्वारा स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की गई।
शिविर में नेत्र रोगियों को चश्मे, वितरित किए गए, क्षय एवं खांसी के मरीजों का उपचार किया तथा वृद्धावस्था में स्वयं की देखभाल कैसे की जाए इस विषय पर स्वास्थ्य शिक्षा दी गई।