पशुपालक अपने पशुओं को मुंहखुरी रोग एवं पीपीआर रोग का टीका अवश्य लगवाऐं

टीकाकारण के डोज विकासखण्ड स्तरीय पशु चिकित्सा संस्थाओं में उपलब्ध कर दिया गया

नर्मदापुरमराष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यकम (एन.ए.डी.सी.पी) मुँहखुरी रोग तथा पी.पी.आर. रोग के टीकाकारण कार्यक्रम का चतुर्थ चरण 15 मई 2024 से प्रारम्भ हो चुका है, जो नर्मदापुरम् जिले के समस्त ग्रामों में जारी रहेगा, इस हेतु जिले के समस्त विकासखण्डों में लक्षित कुल गौवंश 398000 एवं कुल बकरियों 70700 के मान से मुँहखुरी रोग तथा पी.पी.आर रोग के टीकाकारण के डोज विकासखण्ड स्तरीय पशु चिकित्सा संस्थाओं में उपलब्ध कर दिया गया है। पशुओं में टैंग लगने के उपरांत ही पशुओं का पंजीयन कर, निःशुल्क टीका लगाया जावेगा, इसके पश्चात् भारत सरकार के भारत पशुधन एप्प पर ऑनलाईन एन्ट्री की जावेगी। इस संबंध में जिले की सभी पशु चिकित्सा संस्थाओं को निर्देश जारी कर दिये गये है। 19 मई 2024 की स्थिति में क्रमशः मुँहखुरी रोग के 35789 एवं पी.पी.आर. रोग के 16999 डोज लगाये जा चुके है जो कि दिनांक 15 जून 2024 तक जारी रहेगा। यह अभियान जिला कलेक्टर नर्मदापुरम् सोनिया मीना के निर्देशन में आयोजित किया जा रहा है।

      पशु चिकित्सा सेवाएं जिला नर्मदापुरम डॉ संजय अग्रवाल उपसंचालक द्वारा जिले के समस्त पशुपालकों से अपील की जाती है कि वे अपने पशुओं को मुँहखुरी रोग एवं पीपीआर रोग का टीका आवश्यक रूप से लगवायें। जिससे आपके पशु मुँहखुरी रोग एवं पीपीआर रोग से सुरक्षित रहें।

About The Author