जनता के कल्याण के लिये 24 घण्टे काम करता रहूंगा-सांसद दर्शन सिंह चौधरी

इटारसी। सांसद दर्शन सिंह चौधरी और पत्रकारों के बीच चर्चा और मिलन समारोहों का आयोजन स्वर्गीय प्रेम शंकर दुबे पत्रकार भवन में आयोजित किया गया।इस अवसर पर मंच पर सांसद दर्शन सिंह चौधरी के साथ नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे,जिला किसान मोर्चा अध्यक्ष योगेन्र्द सिंह राजपूत,जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष कुलदीप एवं नगर भाजपा मंडल अध्यक्ष जोगिंदर सिंह उपस्थित रहे।मंचासीन सांसद दर्शन सिंह चौधरी का पत्रकार साथियों ने स्वागत करते हुये सभी अतिथियों का स्वागत किया।पत्रकार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमोद पगारे ने स्वागत भाषण दिया।सांसद जी के जन्म से लेकर सांसद बनने तक कि सभी बातें स्वागत भाषण में कही।इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चोरे ने कहा कि जनप्रतिनिधि जब गलत काम करते है,आपकी उन्हें पत्रकारिता में माध्यम से हमे सही दिशा दिखाते है।सांसद दर्शन सिंह के विषय मे उन्होंने कहा कि सांसद जी ऐसे है कि वह काम के प्रति बहुत ईमानदार है।उनके सहयोग से हम शहर में विकास तेजी से करेगे।सांसद जी का इटारसी में विकास का अच्छा योगदान रहेगा।नपाध्यक्ष ने कहा कि आप सभी पत्रकारों का हम सहयोग मिलता है।आप सभी से अनुरोध है कि सांसद जी को भी अपना सहयोग दे।ताकि इटारसी में बेहतर विकास हो सके।पूरा सहयोग चुनाव में जनता ने किया है,उतना ही सहयोग पत्रकारों ने किया है।उन्होंने कहा कि सेवाभाव से में काम कर रहा हूं, आगे भी इसी भाव मे काम आपके बीच मे करता रहूँगा।सभी पत्रकारों को में भाई समझता हूँ, उसी भाव से में काम करता रहूंगा।जो स्थान पगारे जी का है,वही स्थान आप सभी पत्रकारों का मेरे दिल मे रहेगा।शपथ ग्रहण से पहले से ही में होशगबाद संसदीय क्षेत्र के विकास के लिये लग गया हूं, केन्द्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर क्षेत्र में विकास करने और जो भी समस्या क्षेत्र में है उनको पूरा करने के लिये मंत्रियों से चर्चा कर चुका है,बेहतर स्वास्थ्य सुविधा,शिक्षा के क्षेत्र में हम काम करेंगे।जितनी भी समस्या है उन्हें दूर करने का काम हम आप अभी पत्रकारों के सहयोग से करेगे।उन्होंने कहा कि जनता के कल्याण के लिये 24 घण्टे काम करता रहूंगा।किसी के सम्मान को ठेस नही लगने देगे।इन अवसर पत्रकार शिव भारद्वाज,देवेंद्र सोनी,अनिल मिहानी,कन्हैया गोस्वामी,रोहित नागे, मंजू ठाकुर,राजेश दुबे,राहुल शरण,राजकुमार बाबरिया,इन्द्रपाल सिंह,मदन शर्मा,खेमराज परिहार,गिरीश पटेल,अरविंद शर्मा,ओम पटेल ,पुनीत,बलराम मिश्रा मालवीय,कुशल नवथले के साथ अन्य पत्रकार साथी उपस्थित रहे।

About The Author