नर्मदापुरम जिले के वाहनों की जांच और अधिक सख्ती के साथ की जाएगी
नर्मदापुरम।सोमवार को माननीय कलेक्टर महोदय के निर्देशानुसार आरटीओ अधिकारी निशा चौहान के नेतृत्व में आरटीओ जांच दल द्वारा भौंरा से भोपाल जा रही बस क्रमांक MP41P0259 को जांच के दौरान परमिट शर्तों का उल्लंघन तथा बिना बीमा संचालित होते पाया गया, जिस पर आरटीओ अधिकारी द्वारा मौके पर बस खाली कराकर बस को जब्त किया गया, तथा 15 हजार की चालानी कार्यवाही के उपरांत छोड़ा गया, कार्यवाही से वापसी के दौरान एक ऑटो ओवरलोड सवारी तथा बिना कागजात सड़क पर चलते पाया गया, जिसे आरटीओ अधिकारी द्वारा रोककर सवारी खाली करवाकर परिवहन कार्यालय में खड़ा करवाया गया, विगत 3 दिवस पूर्व अज्ञात सूत्रों से प्राप्त सूचना पर आरटीओ अधिकारी द्वारा दुर्घटना का अंदेशा देखते हुए तत्काल यातायात डीएसपी संतोष मिश्रा जी को सूचित कर एक यात्री बस के ड्राइवर को नशे की हालत में पाए जाने पर उक्त बस को भी खाली करवाकर तथा वाहन चालक को ब्रेथ एनालाइजर के माध्यम से चेक कर बस को यातायात थाने में खड़ा करवाया गया जिस पर यातायात विभाग द्वारा कार्यवाही की जा रही है, आरटीओ अधिकारी ने बताया की आगामी दिनो में नर्मदापुरम जिले के वाहनों की जांच और अधिक सख्ती के साथ की जाएगी।